24 जुलाई का राशिफल 2025: परिजन और अपने स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

    Aaj Ka Rashifal 24 July 2025: आज ग्रहों की स्थिति में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शुक्र वृषभ राशि में स्थित हैं. चंद्रमा और गुरु का संयोग मिथुन राशि में है, लेकिन दोपहर बाद चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य और बुध विराजमान हैं.

    Aaj Ka Rashifal 24 July 2025 zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 24 July 2025: आज ग्रहों की स्थिति में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शुक्र वृषभ राशि में स्थित हैं. चंद्रमा और गुरु का संयोग मिथुन राशि में है, लेकिन दोपहर बाद चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य और बुध विराजमान हैं. सिंह राशि में मंगल और केतु का संयोग है, जबकि राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं ग्रहों के इस योग का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा:

    मेष राशि: आज घरेलू वातावरण कुछ अस्थिर हो सकता है. यदि आप प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़ा कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो सावधानी रखें. सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें, खासकर रक्तचाप की समस्या हो सकती है. हालांकि व्यापार और प्रेम-संतान की स्थिति संतोषजनक रहेगी. लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें.

    वृषभ राशि: स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, विशेषकर अपने और परिवारजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. व्यवसाय की स्थिति मजबूत बनी रहेगी, लेकिन संतान और प्रेम से जुड़े मामलों में थोड़ी असमंजस की स्थिति रह सकती है. पीले वस्त्र या पीली वस्तु का दान लाभकारी रहेगा.

    मिथुन राशि: धन को लेकर चिंता बनी रह सकती है. किसी बात को लेकर मन में उदासी रहेगी. हालांकि संतान और प्रेम संबंधी मामलों में संतोष मिलेगा. कारोबार सामान्य गति से चलता रहेगा. नियमित रूप से मां काली का स्मरण करें.

    कर्क राशि: सेहत थोड़ी गड़बड़ रह सकती है, आलस्य और थकान हावी रहेंगे. परंतु प्रेम-संतान से जुड़ी स्थिति बेहतर रहेगी. व्यापार में भी प्रगति के संकेत हैं. प्रातःकाल सूर्य को जल अर्पण करना शुभ फल देगा.

    सिंह राशि: खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. मानसिक तनाव रह सकता है. फिर भी प्रेम-संतान की ओर से राहत मिलेगी और व्यापार सामान्य रहेगा. पीले रंग की वस्तु पास में रखना आपके लिए शुभ रहेगा.

    कन्या राशि: आय के स्रोत में उतार-चढ़ाव संभव है. यात्राएं आज लाभकारी नहीं रहेंगी. संतान और प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. व्यापार में सामान्य गति बनी रहेगी. पीली वस्तु का दान करना लाभकारी रहेगा.

    तुला राशि: आज किसी कानूनी मामले में उलझने से बचें. कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता आज नहीं मिलेगी. पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें. प्रेम-संतान की स्थिति ठीक-ठाक है. शनिदेव को नमन करें, लाभ मिलेगा.

    वृश्चिक राशि: भाग्य के भरोसे कोई भी बड़ा फैसला न लें. किसी यात्रा को अभी टालना ही बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है. व्यवसाय भी ठीक चलेगा. पीली वस्तु पास रखें.

    धनु राशि: कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आ सकती हैं. मानसिक अशांति रहेगी और दुर्घटना या चोट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, वाहन सावधानी से चलाएं. प्रेम और व्यापार संतुलित रहेंगे. मां काली का स्मरण करें.

    मकर राशि: आज स्वयं और जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्यान दें. कार्यस्थल पर स्थितियां थोड़ी धीमी हो सकती हैं. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम रहेगी और व्यापार सामान्य रहेगा. काली मां की उपासना करें.

    कुंभ राशि: शत्रुओं पर आज आपका दबदबा बना रहेगा. खुद की और परिवार के बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें. प्रेम और व्यापार ठीक-ठाक रहेंगे. हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें.

    मीन राशि: संतान की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है. प्रेम में मतभेद संभव है, संयम रखें. कोई भी बड़ा निर्णय अभी टाल दें. भावुकता पर नियंत्रण रखें, मानसिक रूप से असंतुलन महसूस हो सकता है. शिवलिंग पर जल अर्पण करें, मन शांत होगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: पराक्रम से भरा होगा आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल