Aaj Ka Rashifal 15 July 2025: आज का दिन हर राशि के लिए कुछ खास बदलाव लेकर आ रहा है. जहाँ कुछ राशियों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं, वहीं कुछ को पारिवारिक जीवन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि (Aries): आज मानसिक अशांति बनी रह सकती है. कुछ भ्रमित करने वाली खबरें परेशान कर सकती हैं. यात्रा में बाधा या कष्ट संभव है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचें. आय में उतार-चढ़ाव रहेगा, जबकि व्यापार सामान्य गति से चलता रहेगा. स्वास्थ्य लगभग ठीक रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव हावी रह सकता है. सलाह है कि लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
वृषभ राशि (Taurus): पिता की सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. खुद की सेहत भी थोड़ी डगमग हो सकती है. व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव संभव है और कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं. प्रेम और संतान की स्थिति संतोषजनक है. हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें, लाभदायक रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini): इस समय यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. धार्मिक गतिविधियों में संतुलन बनाए रखें, अति से बचें. किसी बात को लेकर अपमानित होने की आशंका है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी सामान्य रहेगा. आज लाल रंग की वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. स्वास्थ्य कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है. प्रेम और संतान को लेकर स्थिति सामान्य है. व्यवसाय भी ठीक-ठाक चलेगा. लाल रंग की वस्तु अपने पास रखना लाभकारी रहेगा.
सिंह राशि (Leo): जीवनसाथी और अपनी सेहत दोनों का विशेष ध्यान दें. नौकरी में कोई जोखिम लेने से बचें, क्योंकि समय अनुकूल नहीं है. गुदा रोग से परेशान हो सकते हैं. प्रेम व संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापार भी सामान्य ही रहेगा. आज काली वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.
कन्या राशि (Virgo): शत्रु पर विजय मिल सकती है लेकिन कार्य में अड़चनें आएंगी. धैर्य से काम लें. सेहत कुछ परेशानी दे सकती है. प्रेम और संतान की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. काले रंग की वस्तु अपने पास रखें.
तुला राशि (Libra): आज मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति रह सकती है. विद्यार्थियों और प्रेम में पड़े लोगों के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है. स्वास्थ्य और व्यापार सामान्य रहेंगे. शनिदेव की उपासना लाभकारी सिद्ध होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio): घर के माहौल में तनाव या कलह की संभावना है. नकारात्मक ऊर्जा से घिरे रह सकते हैं. स्वास्थ्य पर असर दिखेगा, हालांकि प्रेम व संतान सुखद रहेंगे. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. काली वस्तु दान में दें.
धनु राशि (Sagittarius): आज व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. प्रेम और संतान के मामले में संतोष मिलेगा. व्यापारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. काली वस्तु का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.
मकर राशि (Capricorn): आर्थिक मामलों में जोखिम न लें. जुए, सट्टा या किसी भी प्रकार की लॉटरी से दूरी बनाए रखें. वाणी पर संयम रखें, अपशब्दों से हानि हो सकती है. मुख संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. प्रेम व संतान की स्थिति सामान्य है. हरी वस्तु साथ रखें.
कुंभ राशि (Aquarius): मन में बेचैनी और घबराहट बनी रह सकती है. सेहत सामान्य रहेगी. प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. फिर भी मन नकारात्मक विचारों से घिरा रह सकता है. हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें.
मीन राशि (Pisces): सिरदर्द और आंखों की समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. प्रेम और संतान का पक्ष सामान्य रहेगा. व्यापार की गति मध्यम रहेगी, लेकिन किसी यात्रा से लाभ हो सकता है. काली वस्तु का दान करें, शुभ रहेगा.
यह भी पढ़ें: सावन का पहला सोमवार आज, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा; जानें विधि