Aaj Ka Rashifal 11 August 2025: उतार-चढ़ाव भरा रहेगा आज का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 11 August 2025: आकाश में ग्रहों की चाल एक बार फिर जीवन में नई हलचल लाने वाली है. शुक्र और गुरु मिथुन राशि में, सूर्य और बुध कर्क में, केतु सिंह में, मंगल कन्या में, चंद्रमा और राहु कुंभ में तथा शनि मीन राशि में विराजमान हैं.

    Aaj Ka Rashifal 11 August 2025 today zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 11 August 2025: आकाश में ग्रहों की चाल एक बार फिर जीवन में नई हलचल लाने वाली है. शुक्र और गुरु मिथुन राशि में, सूर्य और बुध कर्क में, केतु सिंह में, मंगल कन्या में, चंद्रमा और राहु कुंभ में तथा शनि मीन राशि में विराजमान हैं. इन बदलावों का असर आपके मन, कामकाज, स्वास्थ्य और रिश्तों पर साफ नज़र आएगा. आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए क्या संकेत लेकर आया है—

    मेष: आज मन में अनजाना डर बना रह सकता है. आय-व्यय में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन हालात गंभीर नहीं होंगे. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य रहेगी. बेवजह चिंता न करें, संयम बनाए रखें. सलाह है कि काले रंग की कोई वस्तु दान करें.

    वृषभ: कानूनी मामलों से दूरी बनाए रखें. पिता और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. नए व्यापारिक काम की शुरुआत फिलहाल टालें और किसी तरह का जोखिम न लें. प्रेम और संतान पक्ष अच्छा रहेगा. हरी वस्तु अपने पास रखें.

    मिथुन: यात्रा की योजना अभी स्थगित करें. भाग्य पर पूरी तरह निर्भर रहकर कोई बड़ा फैसला न लें, वरना अपमानजनक स्थिति बन सकती है. प्रेम, संतान और व्यापार की स्थिति अनुकूल रहेगी. नियमित रूप से मां काली के दर्शन करें.

    कर्क: समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. चोट-चपेट से बचें और वाहन सावधानी से चलाएं. सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार के मोर्चे पर सब ठीक रहेगा. लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें और काले रंग का दान करें.

    सिंह: स्वास्थ्य के साथ जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है. नौकरी में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं. प्रेम और संतान सुख अच्छा रहेगा, व्यापार सामान्य रहेगा. काले रंग की वस्तु का दान लाभ देगा.

    कन्या: शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अंततः जीत आपकी होगी. स्वास्थ्य और संतान पक्ष में मध्यम परिणाम मिलेंगे. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

    तुला: बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहें. प्रेम संबंधों में अनावश्यक बहस से बचें. विद्यार्थी भ्रमित रह सकते हैं. मानसिक तनाव और डर हावी हो सकता है. प्रेम और व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. काले रंग का दान करें.

    वृश्चिक: घरेलू सुख में रुकावट आ सकती है. भूमि, भवन या वाहन की खरीद में अड़चनें आ सकती हैं. मां का और आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. प्रेम और व्यापार पक्ष अच्छा रहेगा. पीले रंग की वस्तु अपने पास रखें.

    धनु: नाक, कान और गले से जुड़ी परेशानी हो सकती है. व्यापार में बहुत बड़ी प्रगति की उम्मीद न रखें. प्रेम और संतान की स्थिति अनुकूल रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. काले रंग की वस्तु का दान लाभकारी होगा.

    मकर: मुंह से जुड़ी तकलीफ या मुख रोग हो सकता है. धन हानि की संभावना है, इसलिए बोलचाल में संयम बरतें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. हरी वस्तु अपने पास रखें.

    कुंभ: बेचैनी और घबराहट महसूस हो सकती है. नकारात्मक विचारों से बचें. प्रेम और व्यापार के मामले संतोषजनक रहेंगे. हरी वस्तु साथ रखना शुभ रहेगा.

    मीन: अज्ञात भय मन को सताएगा. सिरदर्द या आंखों में तकलीफ हो सकती है. प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. काले रंग का दान शुभ रहेगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 10 AUGUST 2025: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, करियर के लिए आज का दिन शुभ; पढ़ें आज का राशिफल