नई दिल्ली: अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो अब समय आ गया है उसके आधार कार्ड को अपडेट करवाने का. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि बच्चों के आधार में समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ, तो उनका आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है.
कौन-सी उम्र पर जरूरी है आधार अपडेट?
5 साल की उम्र पर:
7 साल की उम्र तक:
15 साल की उम्र में:
बायोमेट्रिक अपडेट क्यों जरूरी है?
बच्चों के चेहरे और अंगों में बदलाव होता है, इसलिए आधार में समय-समय पर पहचान से जुड़ी जानकारियों को अपडेट करना जरूरी है.
अगर अपडेट नहीं हुआ तो:
कहां और कैसे कराएं अपडेट?
नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत नामांकन केंद्र पर जाएं.
साथ ले जाएं:
स्कूलों में भी चलाया जाएगा अपडेट कैंपेन
UIDAI अब बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को आसान बनाने के लिए स्कूलों में अभियान चलाने की योजना बना रहा है.
अगर आपके बच्चे की उम्र 5 या उससे ज्यादा है, तो बिना देर किए आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें.
ये भी पढ़ें- अब बिना फाइटर जेट के भी तबाही मचाएगा भारत, DRDO ने ड्रोन से दागी गाइडेड मिसाइल, देखें वीडियो