फिंगरप्रिंट और फोटो बदलवाना जरूरी, अपडेट नहीं कराने पर बंद हो सकता है आधार कार्ड, जानें सभी नए नियम

    अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो अब समय आ गया है उसके आधार कार्ड को अपडेट करवाने का.

    Aadhaar card may be blocked if not updated
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    नई दिल्ली: अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो अब समय आ गया है उसके आधार कार्ड को अपडेट करवाने का. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि बच्चों के आधार में समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ, तो उनका आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है.

    कौन-सी उम्र पर जरूरी है आधार अपडेट?

    5 साल की उम्र पर:

    • पहली बार बच्चे की फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और फोटो अपडेट किए जाते हैं.
    • यह अपडेट बिल्कुल मुफ्त होता है.

    7 साल की उम्र तक:

    • अगर इस उम्र तक बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया गया, तो आधार डी-एक्टिवेट हो सकता है.
    • 7 साल के बाद कराने पर ₹100 का शुल्क लगेगा.

    15 साल की उम्र में:

    • फिर से एक बार बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करनी होती हैं.
    • यह प्रक्रिया फ्री है.

    बायोमेट्रिक अपडेट क्यों जरूरी है?

    बच्चों के चेहरे और अंगों में बदलाव होता है, इसलिए आधार में समय-समय पर पहचान से जुड़ी जानकारियों को अपडेट करना जरूरी है.

    अगर अपडेट नहीं हुआ तो:

    • स्कूल में दाखिला
    • सरकारी परीक्षाओं का पंजीकरण
    • छात्रवृत्ति
    • DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर)
    • और दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा.

    कहां और कैसे कराएं अपडेट?

    नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत नामांकन केंद्र पर जाएं.

    साथ ले जाएं:

    • बच्चे का आधार कार्ड
    • माता-पिता में से किसी एक की पहचान-पत्र (ID Proof)

    स्कूलों में भी चलाया जाएगा अपडेट कैंपेन

    UIDAI अब बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को आसान बनाने के लिए स्कूलों में अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

    • देशभर में लगभग 7 करोड़ बच्चों को कवर किया जाएगा.
    • यह प्रक्रिया माता-पिता की सहमति से की जाएगी.
    • संभावना है कि यह अभियान अगले 2 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा.

    अगर आपके बच्चे की उम्र 5 या उससे ज्यादा है, तो बिना देर किए आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें.

    ये भी पढ़ें- अब बिना फाइटर जेट के भी तबाही मचाएगा भारत, DRDO ने ड्रोन से दागी गाइडेड मिसाइल, देखें वीडियो