नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक की गई. इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आज एक अहम इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग की गई. इस मीटिंग का मकसद था कि विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर आपसी तालमेल और तैयारियों को मजबूत किया जाए.
कमिश्नर एस.बी.के. सिंह ने की अध्यक्षता
इस मीटिंग की अध्यक्षता दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस.बी.के. सिंह ने की. इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के अफसर शामिल हुए.
बैठक में बॉर्डर पर चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनके वेरिफिकेशन जैसे एंटी-टेरर उपायों पर चर्चा हुई. खुले इलाकों से आने वाले पैराग्लाइडर, ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने पर बातचीत की गई.
नशे की तस्करी जैसे मुद्दों पर हुई बातचीत
इसी के साथ NCR में सक्रिय अंतरराज्यीय अपराधी गैंग और अवैध हथियार व नशे की तस्करी जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई. अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि अगर किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की मूवमेंट की जानकारी हो तो उसे पहले से ही साझा करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
मीटिंग में ट्रैफिक डायवर्जन और बॉर्डर सिक्योरिटी पर भी चर्चा हुई. दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस से अपील की कि वे भी इस दौरान सहयोग करें ताकि स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई अनाधिकृत व्यक्ति राजधानी में घुस न सके.
कमिश्नर एस.बी.के. सिंह ने NCR और दिल्ली में सक्रिय गैंग्स, खासकर जो विदेशी स्तर से ऑपरेट हो रहे हैं, के खिलाफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
रिपोर्ट- इंद्र यादव