दक्षिणी अमेरिका के चिली और अर्जेंटीना के तटीय इलाकों में शुक्रवार, 2 मई 2025 को एक शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी.रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता का यह भूकंप ड्रेक पैसेज में आया, जिसका केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया से लगभग 219 किलोमीटर और चिली के प्यूर्टो विलियम्स से 218 किलोमीटर दूर था. भूकंप के बाद, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. पहले झटके के बाद, 5.4, 5.6 और 5.7 तीव्रता के कई बाद के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी
यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली ने 300 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले तटीय क्षेत्रों, विशेष रूप से दक्षिणी अर्जेंटीना और चिली के कुछ हिस्सों के लिए "खतरनाक लहरों" का अलर्ट जारी किया. चेतावनी में कहा गया कि सुनामी की लहरें चिली के कुछ तटों पर 1 से 3 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं, जबकि अंटार्कटिका के तटीय क्षेत्रों में 0.3 से 1 मीटर ऊंची लहरें आ सकती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में प्यूर्टो विलियम्स में सुनामी के सायरनों की तीखी आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो लोगों को तुरंत तट छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने की चेतावनी दे रहे थे. इन वीडियो में स्थानीय लोग घबराहट में अपने सामान और पालतू जानवरों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे.
Tsunami Alert Triggers Evacuation in Chile’s Magallanes Region After 7.4 Earthquake
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) May 2, 2025
A 7.4-magnitude earthquake struck the Magallanes region of Chile, prompting a tsunami alert. https://t.co/JU9OqF7Nd9 pic.twitter.com/VZHWHmhYAk
चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया सेवा ने मगालानेस क्षेत्र के तटीय इलाकों में तत्काल निकासी का आदेश दिया. अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और अपने पालतू जानवरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निकासी करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: क्या 250 ग्राम का हो सकता है एटम बम? जानें पाकिस्तान के इस दावे में कितनी सच्चाई