इन पांच जगहों पर भूलकर भी यूज न करें डेबिट कार्ड, वरना पूरी तरह हो जाएंगे कंगाल, जानें पूरी जानकारी

    Debit Card Safety Tips: आजकल डेबिट कार्ड ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है. कैश के बिना हर जगह भुगतान करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, और बिल्स का भुगतान करना किसी जादू से कम नहीं लगता. लेकिन इसी सुविधा का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं.

    5 places where debit card should not be used Debit Card Safety Tips
    Image Source: Freepik

    Debit Card Safety Tips: आजकल डेबिट कार्ड ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है. कैश के बिना हर जगह भुगतान करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, और बिल्स का भुगतान करना किसी जादू से कम नहीं लगता. लेकिन इसी सुविधा का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं. एक छोटी सी लापरवाही से आपका पूरा बैंक बैलेंस खतरे में पड़ सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप जानें, कहां और किस जगह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको सतर्क रहना चाहिए.

    पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन

    पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन डेबिट कार्ड स्किमिंग का एक प्रमुख केंद्र बन चुके हैं. इन जगहों पर अपराधी अक्सर असली कार्ड रीडर के ऊपर नकली स्किमर डिवाइस लगा देते हैं. यह उपकरण बिना स्टाफ की नजरों के कार्ड का डेटा और पिन चोरी कर लेते हैं. जैसे ही पिन मिलता है, आपका बैंक अकाउंट कुछ ही मिनटों में खाली हो सकता है. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए, पेट्रोल पंप पर हमेशा कैश का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है.

    रेस्टोरेंट्स: वेटर से सावधानी रखें

    कई बार हम रेस्टोरेंट्स में कार्ड पेमेंट करते हैं और वेटर से कार्ड ले जाकर उसका भुगतान करवा लेते हैं. इस दौरान कार्ड हमारी नजरों से दूर चला जाता है, जिससे स्कैमर्स के लिए डेटा चुराना आसान हो जाता है. ऐसे में, कुछ मिनटों में आपके कार्ड का डेटा स्कैन किया जा सकता है या फिर पॉकेट स्किमर का इस्तेमाल कर डेटा कॉपी किया जा सकता है. हालांकि, अधिकांश वेटर्स ईमानदार होते हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम काफी बड़ा होता है.

    होटल्स और कार रेंटल कंपनियां

    भारत के कई होटल और कार रेंटल कंपनियां चेक-इन के वक्त कार्ड पर प्री-ऑथराइज़ेशन होल्ड लगा देती हैं. इस प्रक्रिया में आपका पैसा कटता नहीं है, लेकिन बैंक उस राशि को कुछ दिनों के लिए ब्लॉक कर देता है. इसका मतलब यह है कि यह राशि कुछ समय तक आपके अकाउंट से इस्तेमाल नहीं हो सकती. अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार यह ब्लॉक अमाउंट आपके अन्य ट्रांजैक्शंस में रुकावट डाल सकता है और कार्ड रिजेक्ट हो सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित हो सकता है.

    लोकल एटीएम और कम सिक्योरिटी वाले एटीएम

    यदि आपको एटीएम से पैसा निकालने की जरूरत हो, तो हमेशा सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित और निगरानी वाले स्थान पर स्थित एटीएम का ही इस्तेमाल करें. अंधेरे इलाकों में या सड़क किनारे स्थित लोकल एटीएम में सिक्योरिटी बेहद कमजोर होती है, जिससे यहां स्किमिंग डिवाइस लगाना आसान हो जाता है. इसके अलावा, कई ऐसे एटीएम होते हैं जिनमें डेटा एन्क्रिप्शन की सुरक्षा भी सही नहीं होती. ऐसे एटीएम से पैसे निकालने के बजाय, बैंक की शाखा में स्थित एटीएम का उपयोग करना हमेशा बेहतर होता है.

    ऑनलाइन शॉपिंग

    आजकल ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल भुगतान तक, सबकुछ डेबिट कार्ड से किया जाता है. हालांकि, छोटी या नई वेबसाइट पर डेबिट कार्ड डालने से बचना चाहिए. अगर वेबसाइट हैक हो गई, तो आपके डेबिट कार्ड का डेटा चोरी हो सकता है, और आपके बैंक अकाउंट से पैसा तुरंत निकल सकता है. डेबिट कार्ड के मुकाबले क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड प्रोटेक्शन ज्यादा होता है, और ऐसे मामलों में आपको अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़नी पड़ती. इसलिए, ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त हमेशा क्रेडिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट का ही इस्तेमाल करें.

    ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: कब जारी होगी 22वीं किस्त जारी? कर रहे इंतजार...यहां पढ़ें अपडेट