क्या आपने कई बार डाइट और वर्कआउट शुरू किया लेकिन पेट की चर्बी कम नहीं हुई? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. पेट पर जमा फैट सबसे जिद्दी होता है और इसे हटाना वाकई मेहनत का काम है. लेकिन अगर दिन की शुरुआत सही ड्रिंक्स से की जाए, तो आपकी वेट लॉस जर्नी आसान हो सकती है.
सुबह खाली पेट कुछ खास नेचुरल ड्रिंक्स पीने से ना केवल मेटाबॉलिज्म तेज होता है, बल्कि पाचन भी बेहतर होता है और शरीर की चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है. यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी मॉर्निंग ड्रिंक्स के बारे में, जो वजन घटाने में बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी मदद कर सकती हैं.
1. मेथी का पानी
मेथी के बीज, यानी कि फेनुग्रीक सीड्स, पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. रातभर एक चम्मच मेथी को पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका पानी पिएं. इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर भूख को नियंत्रित करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे फैट बर्निंग प्रक्रिया में सुधार होता है.
2. जीरे का पानी
जीरा हर भारतीय रसोई में पाया जाने वाला मसाला है, लेकिन इसका इस्तेमाल वजन घटाने में भी कारगर है. सुबह गुनगुने पानी में 1 चम्मच भुना हुआ जीरा डालकर पीना ना केवल पेट को साफ करता है, बल्कि डाइजेशन बेहतर करता है और फैट कम करने में सहायक होता है.
3. हर्बल चाय
ग्रीन टी, पुदीना टी, या दालचीनी वाली हर्बल चाय – ये सभी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती हैं. सुबह-सुबह एक कप गर्म हर्बल चाय पीने से शरीर में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज हो जाती है.
4. हल्दी अदरक का पानी
अदरक और हल्दी दोनों ही नेचुरल हीलिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर हैं. हल्का गर्म पानी लें, उसमें थोड़ा कसा हुआ अदरक और चुटकीभर हल्दी मिलाएं. यह ड्रिंक सूजन कम करने, इम्यूनिटी बढ़ाने, और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करने में मदद करता है.
5. ब्लैक कॉफी
अगर आप कॉफी लवर हैं, तो ब्लैक कॉफी आपकी वेट लॉस जर्नी का हिस्सा बन सकती है. बिना चीनी और दूध के, ब्लैक कॉफी कैफीन की वजह से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है और एनर्जी भी देती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, ब्लैक कॉफी में लगभग कोई कैलोरी नहीं होती, जिससे यह एक असरदार फैट बर्निंग ड्रिंक बनती है.
ये भी पढ़ें: मखाना है सेहत का खजाना, इन गंभीर बीमारियों में है फायदेमंद, जानिए इसके सेवन का सही तरीका