Lucknow: धरती को हरियाली से ढकने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ, उत्तर प्रदेश सरकार 1 से 7 जुलाई 2025 के बीच 35 करोड़ पौधे लगाने का विशाल अभियान शुरू करने जा रही है. यह सिर्फ एक पौधारोपण नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है एक ऐसा कदम जो हर नागरिक को प्रकृति के साथ जोड़ने की पहल है.
राज्य के सभी 18 मंडलों में इस महाअभियान की रूपरेखा तय की जा चुकी है, और इसके लिए कुल 1901 पौधशालाओं में 52.33 करोड़ पौधों की तैयारी पूरी कर ली गई है. लखनऊ मंडल को सबसे बड़ा लक्ष्य मिला है, जहां 4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
हर मंडल के लिए तय हुआ लक्ष्य
राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जलवायु, भूमि और जनभागीदारी को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण के लक्ष्य तय किए गए हैं.
मंडल पौधारोपण लक्ष्य (करोड़ में)
लखनऊ 4.00
कानपुर 3.13
चित्रकूट 2.76
झांसी 2.58
मीरजापुर 2.27
अयोध्या 2.20
देवीपाटन 1.95
प्रयागराज 1.89
बरेली 1.87
वाराणसी 1.78
मुरादाबाद 1.76
आगरा 1.74
गोरखपुर 1.43
आजमगढ़ 1.34
अलीगढ़ 1.20
मेरठ 1.14
बस्ती 1.08
सहारनपुर 0.88
नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी
पौधारोपण 2025 अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी वन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. पूरे मिशन के निदेशक के रूप में दीपक कुमार (अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी) को पुनः नियुक्त किया गया है. वहीं, मंडल स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
मंडल नोडल अधिकारी
कानपुर एन. रवींद्रा
लखनऊ रामकुमार
गोरखपुर बीसी ब्रह्मा
मीरजापुर संजय कुमार
बरेली व मुरादाबाद ललित कुमार वर्मा
अयोध्या व देवीपाटन एपी सिन्हा
मेरठ व सहारनपुर भीमसेन
प्रयागराज व वाराणसी सुजाय बनर्जी
झांसी व चित्रकूट एसएन मिश्र
बस्ती व आजमगढ़ डॉ. के इलांगो
आगरा व अलीगढ़ एचवी गिरीश
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल
यह महाअभियान ना सिर्फ पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि आम जनता को प्रकृति से जोड़ने का एक सुंदर अवसर भी है. पौधारोपण से वायु प्रदूषण में कमी, जल संरक्षण, जैव विविधता की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अब ही ट्रैक पर दौड़ेंगी नमो भारत और मेरठ मेट्रो, एक ही टिकट से पूरा होगा सफर