Unique Love Story: प्यार को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह उम्र और रूप-रंग नहीं देखता. मगर, एक हालिया घटना ने इस कहावत को न सिर्फ सही साबित किया, बल्कि इसे नया आयाम भी दिया. अमेरिका के सैन डिएगो की 25 वर्षीय डायना मोंटानो (Diana Montano) ने अपनी ज़िंदगी के सबसे बड़े फैसले में प्यार को उम्र की सीमाओं से परे रखा है. उन्हें प्यार हो गया है, 51 साल बड़े 76 वर्षीय एडगर से. आइए जानते हैं कि ये बेमेल जोड़ी आखिर कैसे बनी और किस तरह से इसने सभी के लिए सवाल उठाए हैं.
कैसे हुआ प्यार, जब तलाश नहीं थी?
डायना मोंटानो ने कभी नहीं सोचा था कि वह किसी बड़े उम्र के शख्स से रोमांटिक रिलेशनशिप में पड़ेंगी. उनके दिल में तो किसी खास को लेकर कोई खास भावना नहीं थी, लेकिन फिर नियति ने अपना खेल खेला. डायना और एडगर की पहली मुलाकात उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के जरिए हुई थी, लेकिन तब डायना का ध्यान सिर्फ अपनी जिंदगी पर था.
लेकिन कहते हैं न, प्यार कब और कहां हो जाए, कोई नहीं जान सकता. 2023 में, जब डायना महज 23 साल की थीं, एडगर ने उन्हें अपना नंबर मांगा. शुरुआत में डायना ने उम्र के अंतर के चलते संकोच किया, लेकिन फिर उसने अपना नंबर दे दिया. और इसके बाद, एक मुलाकात में ही एडगर उनके दिल में समा गए.
कैसे एडगर ने किया प्रपोज़?
कुछ महीने बाद, जब दोनों के बीच बात-चीत बढ़ी, एडगर ने डायना को हवाई की एक रोमांटिक यात्रा पर जाने का प्रस्ताव दिया. वहां, उन्होंने डायना से अपने दिल की बात कही, "काश मैं जवान होता तो तुमसे शादी कर लेता." इस पर डायना ने तुरंत जवाब दिया, "मैं तैयार हूं." और इस तरह, एडगर और डायना एक-दूसरे के करीब आ गए और उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ.
डायना का कहना है कि उनके परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया है. घरवाले मानते हैं कि वह अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हैं, लेकिन डायना का कहना है, “मैं समझदार हूं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं. घरवाले नाराज हैं, लेकिन मैं शादी करूंगी तो सिर्फ एडगर से.” उनका मानना है कि उनका रिलेशनशिप स्थिर, खुशहाल और जोशीला है, और वह इस पर विश्वास करती हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ, सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई लोग इस रिश्ते को ‘अस्वाभाविक’ और ‘घिनौना’ बता रहे थे, तो कुछ ने इस जोड़ी की आलोचना की और एक यूज़र ने तो यह भी कह दिया कि काश डायना पैदा ही नहीं हुई होती. हालांकि, डायना और एडगर के प्यार में किसी की नकारात्मकता का कोई असर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: 8700 आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह! कहां होती है ट्रेनिंग? UN में खुली पोल तो हुई फजीहत