अमृतसर: पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे एक संभावित जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी कथित रूप से पाकिस्तान को भेज रहे थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों अमृतसर के सैन्य कैंट और एयरफोर्स बेस से जुड़ी सूचनाएं और तस्वीरें साझा कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आर्मी मूवमेंट और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें मौजूद हैं.
ISI से संपर्क में थे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये युवक कथित रूप से अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आए थे. हरप्रीत पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है, और अब उससे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट की तैयारी की जा रही है.
DGP ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तारियों के आधार पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
In a significant counter-espionage operation, Amritsar Rural Police on 3rd May 2025 arrested two persons—Palak Sher Masih & Suraj Masih—for their alleged role in leaking sensitive information and photographs of Army Cantonment areas and Air Bases in Amritsar.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 4, 2025
Preliminary…
नशे की लत से जुड़ा मामला?
पुलिस का मानना है कि आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं और नशे की आदत के कारण आसानी से प्रभावित हो सकते थे. प्रारंभिक जांच में इनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है.
जांच का दायरा बढ़ाया गया
बरामद मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी बार और किस-किस को संवेदनशील जानकारी भेजी गई. पुलिस अन्य संदिग्धों की भी पहचान करने में जुटी है जो इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: रामबन में बड़ा सड़क हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवानों की मौत