तुर्कमान गेट हिंसा मामले में अब तक 12 गिरफ्तार, जुमे की नमाज से पहले भारी संख्या में फोर्स तैनात

    तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

    12 arrested in Turkman Gate violence case forces deployed
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान उर्फ राजू (36) के रूप में हुई है, जो चांदनी महल के गंज मीर खान इलाके का निवासी बताया जा रहा है.

    इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. सभी आरोपियों पर पुलिस टीमों पर पथराव करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं.

    12 गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कई अन्य संदिग्ध अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

    लोकल पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ, एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) और अन्य विशेष टीमें भी इस मामले में सक्रिय हैं. पुलिस टीमें दिन-रात आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई हैं.

    भड़काने वाले यूट्यूबर अब भी फरार

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिंसा के दौरान और उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने वाले कुछ यूट्यूबर अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी पहचान कर चुकी है और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

    सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई गई भड़काऊ सामग्री ने हालात बिगाड़ने में भूमिका निभाई, जिसकी गहन जांच की जा रही है.

    जुमे की नमाज से पहले पूरे इलाके में भारी फोर्स

    हिंसा के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज अदा की जानी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तुर्कमान गेट और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है.

    एहतियातन तुर्कमान गेट की ओर जाने वाले रास्तों को आज भी पूरी तरह बंद रखा गया है. वहीं अजमेरी गेट के पास भी सुबह से बैरिकेडिंग कर वाहनों और लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.

    अतिक्रमण हटाने वाली जगह से मलबा साफ

    जहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, वहां से मलबा हटा दिया गया है. इलाके में हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या दोबारा हिंसा की स्थिति न बने.

    यूट्यूबर सलमान ने खुद को बताया बेगुनाह

    हिंसा के मामले में लोगों को भड़काने के आरोपों में घिरे यूट्यूबर सलमान ने खुद को निर्दोष बताया है. उसका कहना है कि वह मौके पर केवल शांति बनाए रखने के उद्देश्य से गया था और उस पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.

    हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि सलमान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सलमान जैसे करीब 10 लोग फिलहाल पुलिस के रडार पर हैं, जिनकी सोशल मीडिया गतिविधियों और घटनास्थल पर मौजूदगी की जांच चल रही है.

    ये भी पढ़ें- 'वहां ड्रग कार्टेल्स का राज, जमीनी हमले कर इन्हें खत्म करेंगे...' ट्रंप ने मेक्सिको को दी धमकी