जो जहां था वहीं बैठ गया, भूकंप के झटकों के दौरान कैसा था नजारा; देखें VIDEO

Mayanmar Earthquake: आज (28 मार्च, शुक्रवार) दोपहर करीब 12 बजे म्यांमार और थाईलैंड में 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही 7.7 तीव्रता का और भी शक्तिशाली भूकंप आया. इससे दोनों देशों में जानमाल की बड़ी क्षति होने की आशंका है.

जो जहां था वहीं बैठ गया, भूकंप के झटकों के दौरान कैसा था नजारा; देखें VIDEO
Image Source: Social Media

Mayanmar Earthquake: आज (28 मार्च, शुक्रवार) दोपहर करीब 12 बजे म्यांमार और थाईलैंड में 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही 7.7 तीव्रता का और भी शक्तिशाली भूकंप आया. इससे दोनों देशों में जानमाल की बड़ी क्षति होने की आशंका है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप में 20 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हो सकते हैं. स्थिति को गंभीर देखते हुए म्यांमार में आपातकाल की घोषणा की गई है.

म्यांमार में मंडाले एयरपोर्ट पर यात्रियों में दहशत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से भूकंप की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जब भूकंप के झटके महसूस हुए, म्यांमार के मंडाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को रनवे पर ही बैठते हुए देखा गया. उनके चेहरे पर डर और अनहोनी की आशंका साफ तौर पर देखी जा सकती थी. एक और वीडियो में इस घटनाक्रम को देखा जा सकता है. भूकंप का केंद्र मंडाले से करीब 10 किलोमीटर दूर था, जहां एक मस्जिद में 10 लोगों की मौत की खबर आई है. इसके अलावा, म्यांमार की राष्ट्रीय एयरलाइंस ने भूकंप के बाद अपनी कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं.

थाईलैंड में बहुमंजिला इमारत ढही

पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भी भूकंप के असर से भारी तबाही देखने को मिली. वहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ध्वस्त हो गई. थाईलैंड पुलिस ने बताया कि उन्हें अब तक इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत धूल के गुबार के साथ गिरती नजर आ रही है, और लोग इमारत से भागते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़े: आगे-आगे लोग पीछे दौड़ लगा रहा 'पिकाचू', पुलिस से बचा रहा जान; वायरल हुआ VIDEO

बैंकॉक में चतुचक मार्केट के पास इमारत ढहने का दृश्य

बैंकाक के चतुचक मार्केट के पास एक इमारत गिरने के बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें तुरंत जानकारी नहीं मिल पाई कि इमारत ढहने के समय वहां कितने श्रमिक मौजूद थे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाएं क्योंकि और भूकंप के झटके आने की संभावना जताई जा रही है.

इमारतों से मलबा गिरा और स्वीमिंग पूल का पानी बाहर छलका

बैंकाक में करीब 1:30 बजे भूकंप आने के बाद इमारतों में चेतावनी अलार्म बजने लगे. घबराए हुए निवासी ऊंची इमारतों और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतरे. बैंकाक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने स्वीमिंग पूल का पानी बाहर छलक गया और कई इमारतों से मलबा गिरने लगा.

स्कॉटलैंड के पर्यटक ने अनुभव किया भूकंप का आतंक

बैंकाक के एक मॉल में कैमरा उपकरण खरीदने पहुंचे स्कॉटलैंड के पर्यटक फ्रेजर मॉर्टन ने बताया, "अचानक पूरी इमारत हिलने लगी, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई. पहले तो मैंने शांति से चलने की कोशिश की, लेकिन फिर इमारत में हलचल बढ़ गई और लोग घबराहट में एस्केलेटर से गलत दिशा में भागने लगे. मॉल में तेज आवाजें आ रही थीं और चीजें टूट रही थीं."