मेरठ हत्याकांड से मर्द समाज में खौफ, MP में धरने पर बैठा पति; बोला- मेरी पत्नी मुझे मार देगी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ड्रम कांड के बाद अब उन पतियों में डर का माहौल है, जिनकी पत्नियां शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ रिश्ते में उलझी हुई हैं.

Meerut murder case husband sits on dharna in MP said my wife will kill me
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ड्रम कांड के बाद अब उन पतियों में डर का माहौल है, जिनकी पत्नियां शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ रिश्ते में उलझी हुई हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सता रहा है. ग्वालियर के अमित कुमार सेन की पत्नी का बॉयफ्रेंड है, और वह अपने पति को छोड़कर उस बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. यह बॉयफ्रेंड अमित को हत्या की धमकी दे रहा है. जब पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, तो अमित परेशान होकर फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की अपील की.

डर के साए में जी रहा अमित

अमित कुमार सेन ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेंहदी वाला सैयद इलाके का निवासी है. वह मेरठ के ड्रम कांड के बाद डर के साए में जी रहा है. अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अब तक तीन से चार बॉयफ्रेंड बनाए हैं, और इस समय वह राहुल बाथम नामक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है. अमित का कहना है कि उसकी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा चुके हैं, और अब छोटे बेटे को लेकर वही बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. जब अमित ने इसका विरोध किया, तो बॉयफ्रेंड ने उसे हत्या की धमकी दी.

कई बार पुलिस स्टेशन गया

अमित का कहना है कि उसकी पत्नी पूजा छोटे बेटे के नाम पर कॉल करके पैसों की मांग करती है. उसे डर है कि मेरठ में हुई सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है. इस मामले में वह कई बार पुलिस स्टेशन गया, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद अमित ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठने का फैसला किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई.

अमित ने बताया कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. वहीं, जानकागंज थाना प्रभारी का कहना है कि अमित अब तक थाने नहीं आया है. अगर उसने पूर्व में कोई शिकायत दी होगी, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आंधी-तूफान-बारिश... 8 राज्यों में मौसम ने फिर ले ली करवट, दिल्ली के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट