Chhaava: विकी कौशल ने बनाया रिकॉर्ड, 2025 की पहली 500 करोड़ी फिल्म बनी ‘छावा’

फिल्म रिलीज के बाद लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है, और अब इसने 500 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री लेकर इतिहास रच दिया है.

Chhaava Vicky Kaushal made a record became the first 500 crore film of 2025
छावा

Chhaava Box Office Collection Day 23: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाकेदार कमाई ने सभी को चौंका दिया है. फिल्म रिलीज के बाद लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है, और अब इसने 500 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री लेकर इतिहास रच दिया है.

रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया, और अब विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने अजय देवगन, कंगना रनौत और अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को मात दे दी है. ‘छावा’ अब साल 2025 की पहली 500 करोड़ क्लब फिल्म बन गई है, जो इसे एक ऐतिहासिक सफलता की ओर ले जा रही है.

विकी कौशल का शानदार प्रदर्शन

विकी कौशल के लिए 'छावा' एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है, और उनके अभिनय को भी दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिला है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने चौथे शनिवार (23वें दिन) को फिर से डबल डिजीट का कलेक्शन किया. इस दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया, और इसके साथ ही फिल्म ने 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया.

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता

जहां तक हिंदी फिल्मों की बात करें, तो 'छावा' ने अपनी रिलीज के 23वें दिन इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है. इसके पहले 'स्त्री 2' ने 22वें दिन, 'जवान' ने 18 दिन और 'पुष्पा 2' ने 11 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. मगर, ‘छावा’ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चौथे नंबर पर सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

छावा की कुल कमाई

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक हिंदी में 503.3 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही अगर तेलुगू भाषा की कमाई भी जोड़ी जाए तो 'छावा' ने कुल 508.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 682.35 करोड़ की कमाई की है.

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, देश को बता दिया 'खतरनाक'; US में पाकिस्तानियों की एंट्री होगी बैन