Kesari Chapter 2 की रिलीज डेट का ऐलान, आर माधवन के फैंस खुश हो जाएंगे!

Kesari Chapter 2: अक्षय और आर माधवन की जोड़ी वाली फिल्म केसरी 2 के बारे में चर्चा हो रही थी, और अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है.

Kesari Chapter 2 release date announced R Madhavan
Kesari Chapter 2

Kesari Chapter 2: हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के पास कई धमाकेदार फिल्में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म स्काई फोर्स 2025 में रिलीज हो चुकी है, और अब उनकी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसके अलावा, एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसे लेकर अक्षय कुमार के फैंस काफी उत्साहित हैं. पिछले कुछ समय से अक्षय और आर माधवन की जोड़ी वाली फिल्म केसरी 2 के बारे में चर्चा हो रही थी, और अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है. यह सचमुच अक्षय कुमार के फैंस के लिए डबल खुशी का दिन है!

केसरी 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर केसरी 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा. पोस्ट में एक खून से सनी दीवार और गोलियों के निशान दिखाए गए हैं, और ऊपर लिखा है - “एक क्रांति जो साहस के रंग में रंग गई. केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जालियांवाला बाग.” अक्षय ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं. 24 मार्च को आ रहा है केसरी चैप्टर 2 का टीजर. 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म.”

दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट

बस दो दिन के अंदर ही अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई हैं. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3, जो पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, अब 19 सितंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं, केसरी 2 की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार आर माधवन के साथ नजर आएंगे. इससे पहले अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी फिल्म शैतान में शानदार रही थी, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. अब केसरी 2 से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में अक्षय और आर माधवन के अलावा अनन्या पांडे भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ेंः सुनीता विलियम्स को अपनी जेब से ओवरटाइम का पैसा देंगे ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान