इजरायल ने नवंबर में इजरायल-हिजबुल्ला के बीच हुए युद्ध विराम के बाद एक बार फिर से लेबनान की राजधानी बेरूत पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में बेरूत से बड़ा धमाका सुनाई दिया और वहां से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया. इसके अलावा, इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों के मुख्यालय पर भी हवाई हमला किया, जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है.
इजरायली वायु सेना का हमला
इजरायल ने हाल के घंटों में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य मुख्यालय पर हमला किया. इस हमले में इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के सैन्य बुनियादी ढांचे, लॉन्चरों और आतंकवादियों को नष्ट कर दिया है. यह हमला इजरायली सेना द्वारा किए गए ताजा ऑपरेशन का हिस्सा है.
מטוסי קרב של חיל-האוויר תקפו בשעות האחרונות מפקדות, תשתיות צבאיות, משגרים ומחבלים של ארגון הטרור חיזבאללה בדרום לבנון. pic.twitter.com/H6QPAUr9Vr
— Israeli Air Force (@IAFsite) March 28, 2025
हमास के साथ संघर्ष विराम टूटने के बाद बढ़ी जंग
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद, इजरायल ने गाजा पर भी भयानक हमला शुरू कर दिया. इसके बाद, हिजबुल्ला ने इजरायल पर रॉकेट दागने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसके परिणामस्वरूप, इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
इजरायली सेना का बयान
इजरायल की रक्षा सेना (आईडीएफ) ने कहा कि वह इजरायल के नागरिकों को किसी भी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए इन आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी. इस संघर्ष ने दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से युद्ध के हालात पैदा कर दिए हैं, जिससे क्षेत्र में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है.