इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की चर्चा होती है, लेकिन वो हर सीजन खेलते रहते हैं. इस बार भी कई लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी के खेलने के अलावा उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी चर्चा होती रहती है. हाल ही में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ धोनी को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जबकि टीम को उनकी जरूरत उपरी क्रम में थी. इस पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी का मजाक उड़ाया.
'आमतौर पर वह 19वें-20वें ओवर में आते हैं'
जब इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा ने धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए, तो वीरेंद्र सहवाग ने इसे मजेदार अंदाज में जवाब दिया. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, "धोनी जल्दी आ गए. जब वो मैदान पर आए, तब 16वां ओवर चल रहा था, जबकि आमतौर पर वह 19वें-20वें ओवर में आते हैं. तो, वो जल्दी आ गए या उनके बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए."
सहवाग ने आगे कहा, "यह एक फैसला है जो उन्होंने और उनकी टीम ने लिया है कि धोनी सिर्फ सीमित गेंदों तक बल्लेबाजी करेंगे. और यही वो कर रहे हैं. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप जल्दी या देर से विकेट खो सकते हैं. वह आमतौर पर 18वें-19वें ओवर में आते हैं, लेकिन इस बार वह दो ओवर पहले आए. मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं हुई."
'उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी नहीं की'
धोनी ने इस मैच में 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काफी प्रभावी साबित नहीं हुई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 197 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने भी धोनी से पहले बल्लेबाजी की. जब सहवाग से पूछा गया कि क्या सीएसके को धोनी की बल्लेबाजी स्थिति में बदलाव करना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि उनकी राय अब कोई महत्व नहीं रखती, क्योंकि वह पिछले चार साल से यही कह रहे हैं कि धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
सहवाग ने कहा, "हम पिछले चार साल से यही कह रहे हैं. जब वह भारत के लिए खेलते थे, हम चाहते थे कि वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए. कप्तान रहते हुए भी उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी नहीं की. अब वह रिटायरमेंट के करीब हैं, तो यह अब नहीं बदलेगा. भले ही वह आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ता."
ये भी पढ़ेंः एक्शन में पीएम मोदी, वायुसेना के विमान ने भरी उड़ान; जानिए क्या है 'ऑपरेशन ब्रह्मा', दुनियाभर में चर्चा