पलक झपकी नहीं, उधर धोनी ले गए विकेट, धोनी की फुर्ती की फिर होने लगी तारीफ; देखें VIDEO

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली. धोनी ने अपनी तेज़ी से आरसीबी की शानदार शुरुआत को रोकते हुए फिलिप सॉल्ट को आउट किया.

पलक झपकी नहीं, उधर धोनी ले गए विकेट, धोनी की फुर्ती की फिर होने लगी तारीफ; देखें VIDEO
Image Source: Social Media

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली. धोनी ने अपनी तेज़ी से आरसीबी की शानदार शुरुआत को रोकते हुए फिलिप सॉल्ट को आउट किया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद, आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ओपनिंग करने मैदान पर आए. शुरुआत में सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाये.

यह भी पढ़े: IPL 2025: इस मैदान पर 17 सालों से RCB का 'सूखा', क्या आज चेन्नई को हरा पाएगी टीम?

धोनी की तेज़ स्टंपिंग

हालांकि, पांचवें ओवर में कप्तान गायकवाड़ ने गेंद नूर अहमद के हाथों में दी. नूर ने कप्तान को निराश नहीं किया और ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी. नूर की गेंद पर धोनी ने फुर्ती से स्टंपिंग की और सॉल्ट के पैर हवा में ही लटके रह गए.

43 साल की उम्र में धोनी की यह तेज़ी देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, सॉल्ट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को हिट नहीं कर पाए और उनके पैर हवा में ही रह गए. इसी समय धोनी ने अपना कार्य किया और स्टंप की गिल्लियां उखाड़ दी. इस शानदार स्टंपिंग में धोनी की गजब की फुर्ती नजर आई.

चेन्नई के मैदान पर आरसीबी के लिए मुश्किलें

इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ का गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. बेंगलुरु के लिए यह मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि आरसीबी पिछले 17 सालों से चेन्नई के मैदान पर कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी है.