माता वैष्णो देवी मंदिर के पास इंफ्लूएंसर 'ओरी' ने किया ऐसा कांड, दर्ज हो गई FIR, जाने पूरा मामला

बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) और उनके आठ साथियों के खिलाफ कटरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा के प्रशासन की शिकायत पर हुई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की है.

Influencer Orry did such a thing near Mata Vaishno Devi temple that an FIR was filed know the whole matter
ओरहान अवत्रामणि (ओरी)/Photo- Social Media

कटरा: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) और उनके आठ साथियों के खिलाफ कटरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा के प्रशासन की शिकायत पर हुई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

15 मार्च को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें ओरी और उनके साथी होटल के एक कमरे में पार्टी कर रहे थे. इस तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतलें नजर आईं, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

होटल प्रशासन ने पहले ही दी थी चेतावनी

होटल प्रशासन के मुताबिक, ओरी और उनके साथी— दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना होटल में ठहरे हुए थे. होटल प्रबंधन ने पहले ही उन्हें सूचित कर दिया था कि होटल परिसर, विशेष रूप से कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी भोजन प्रतिबंधित है, क्योंकि यह स्थान माता वैष्णो देवी तीर्थ के समीप स्थित है.

पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम की निगरानी पुलिस अधीक्षक कटरा, उप पुलिस अधीक्षक कटरा और थाना प्रभारी कटरा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी रियासी का बयान

एसएसपी रियासी ने कहा, "कानून का पालन न करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. यदि कोई भी व्यक्ति शराब या नशीले पदार्थों का उपयोग कर शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है."

यह मामला धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा होने के कारण गंभीर रूप ले चुका है और पुलिस इसे सख्ती से हैंडल कर रही है.

ये भी पढ़ें- अंडर गारमेंट्स में छिपाकर ला रहा था सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर खुल गई पोल; तीन एयरपोर्ट स्टाफ भी गिरफ्तार