पटना में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. अगमकुंआ इलाके के धनुकी मोड़ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल में कुछ बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर गोलीबारी की. इस हमले में अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज को गोलियां मारी गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मरीज के परिजनों का भेष बनाकर अस्पताल पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, करीब छह अपराधी मरीज के परिजनों का भेष बनाकर अस्पताल पहुंचे और सीधे सुरभि राज के केबिन में घुस गए. वहां उन्होंने एक के बाद एक छह गोलियां चलाईं. गोलीबारी की आवाज सुनकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अगमकुंआ थाने की पुलिस और पटना सिटी के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से छह खाली कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा, एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और हर कोण से इस मामले की छानबीन की जा रही है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अस्पताल की डायरेक्टर को इतनी गोलियां क्यों मारी गईं. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड के लिए किसने उकसाया? क्लोजर रिपोर्ट में हुए ये खुलासे