IND VS ENG:
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. हालांकि पहले बारिश के कारण मैच प्रभावित रहा. लेकिन खेल पूरा होने तक इस मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
पहली पारी में टीम इंडिया ने की बैटिंग
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. बैटिंग के दौरान टीम इंडिया का की शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही. ऐसा इसलिए विराट कोहली महज 9 रन का स्कोर को चेस कर पाए. उसके बाद ऋषभ पंत का भी स्कोर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. पंत भी महज 4 रन बना कर आउट हो गए.
#JaagoBharat | T20 सेमीफाइनल में भारत ने शानदार जीत दर्ज की
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 28, 2024
भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
फाइनल में भारत, द. अफ्रीका का मुकाबला
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#T20WorldCup #INDvsENG #Bharat24Digital@PreetiNegi_ @palakprakash20 @RanjanaRawat21 @Sakshijournalis… pic.twitter.com/Yu3AtPSPSw
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा रहा जिसके कारण उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया. 39 गेंदों में 6 चौंके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 57 रन का स्कोर हासिल किया. सूर्य कुमार भी 47 रनों का स्कोर चेस करके पवेलियन की ओर लौट गए.
103 पर इंग्लैंड आउट
वहीं इंग्लैंड की टीम 103 रन बना कर आउट हो गई. जिसके बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है. भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को अब फाइनल मैच खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम पहली बार कोई आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी.
यह भी पढ़े: T20 WC: इंग्लैंड बनाम भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी