‘पहले हरियाणा को जाने और फिर करें बात’, दीपक बाबरिया पर CM सैनी का जुबानी हमला

Haryana Elections 2024: इन दिनों हरियाणा में चुनावी माहौल और उसकी तैयारी जोरो शोरों से दिखाई दे रही है. इस चुनावी माहौल के बीच पक्ष से लेकर विपक्ष तक एक दूसरे पर जुबानी वार करते हुए नजर आ रहे हैं.

‘पहले हरियाणा को जाने और फिर करें बात’, दीपक बाबरिया पर CM सैनी का जुबानी हमला
‘पहले हरियाणा को जाने और फिर करें बात’, दीपक बाबरिया पर CM सैनी का जुबानी हमला- फोटोः @NayabSainiBJP

हरियाणाः इन दिनों हरियाणा में चुनावी माहौल और उसकी तैयारी जोरो शोरों से दिखाई दे रही है. इस चुनावी माहौल के बीच पक्ष से लेकर विपक्ष तक एक दूसरे पर जुबानी वार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जुबानी वार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस का इतिहास जानकर बात करनी चाहिए.

पहले जान लीजिए कांग्रेस का इतिहास

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने दीपक बाबरिया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा  जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय किस प्रकार से फिर वह चाहे आप मिर्चपुर कांड ले लीजिए या फिर गोहना कांड की बात कर लीजिए. इनके शासन काल में लोगों के घरों को  जलाकर उन्हें घर से बाहर निकालने का काम किया जाता था. लेकिन हमने उन सभी लोगों को रिहैबिलिटेट करके कहीं स्थान दिया और उन लोगों को बचाने का कार्य किया है. लेकिन बाबरिया जी को शायद हमारी संस्कृति के बारे में मालूम नहीं. उन्हें पहले  कांग्रेस का इतिहास जान लेना चाहिए फिर बात करनी चाहिए.

यह भी पढ़े: 'बाबू-बेटे ने 10 साल तक सिर्फ युवाओं को यूज किया था', BJP युवा मोर्चा सदस्यता ग्रहण समारोह में विपक्ष पर CM सैनी का वार

लोगों को इंतजार है भाजपा सरकार का

इस दौरान सीएम सैनी ने चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि जनता बेसब्री से एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का इंतजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि 1 तारीख को प्रदेश में चुनाव होने हैं, उसके बाद 4 तारीख को परिणाम आएंगे. आप देखना प्रदेश में बीजेपी एक तरफा सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को ऐसा आशिर्वाद जनता की ओर से मिल रहा है.

1 तारीख को होगा मतदान

चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसी कड़ी में प्रदेश में 1 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. साथ ही 4 अक्टूबर को परिणाम भी सामने आएंगे.

यह भी देखें: