हरियाणाः मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने मंगलवार को BJP युवा मोर्चा के सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत की. इस दौरान CM के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद प्रदेश प्रभारी तेजस्वी सूर्या, प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश अध्य मोहन लाल बडौली भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बीजेपी पार्टी में कई कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बाबू-बेटे ने 10 साल तक सिर्फ युवाओं को यूज किया था.
कई कार्यकर्ता हुए BJP में शामिल
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी में कई युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस पर सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्री ऊर्जा और उत्साह से लबरेज हजारों की संख्या में हरियाणा की 36 बिरादरी के युवाओं ने आज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए रोहतक में पार्टी का दामन थाम लिया है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.
ऊर्जा और उत्साह से लबरेज हजारों की संख्या में हरियाणा की 36 बिरादरी के युवाओं ने आज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए रोहतक में पार्टी का दामन थाम लिया है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 27, 2024
युवाओं के उत्साह और सम्मान को हम कभी गिरने नहीं देंगे।क्योंकि… pic.twitter.com/0EjbdAbIee
BJP ने दिया युवाओं की योग्यता को सम्मान
सीएम सैनी ने कहा कि युवाओं के उत्साह और सम्मान हम कभी भी गिरने नहीं देंगे. क्योंकी हुड्डा बाबू-बेटा ने 10 साल तक सिर्फ युवाओं को यूज किया था. लेकिन बीजेपी ने उनकी योग्यता का सम्मान किया है. कांग्रेस और बाकी दलों ने पीढ़ी दर पीढ़ी युवाओं से दरियां बिछवाई उनसे गुलामी करवाई है.
बहुमत के साथ आएगी बीजेपी सरकार
उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने सरकार में आने के बाद युवाओं को कहा कि अच्छी से अच्छी सरकारी नौकरी पढ़ने से मिलती है. हमने उनको कोरी नारेबाजी की जगह लाइब्रेरी का रास्ता दिखाया इसलिए युवाओं में विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी जब तीसरी बार भी हरियाणा में पूर्ण बहुमत से आएगी तो उन्हें रोजगार और व्यापार के व्यापक अवसर मिलेंगे वह भी बगैर भेदभाव के,बगैर खर्ची- पर्ची के,बगैर किल्ले बिकवाये और बगैर उनकी माताओं बहनों के गहने गिरवी रखवाए.
यह भी पढ़े: PM जन धन योजना को पूरे हुए 10 वर्ष, CM सैनी ने बताया कैसे जन-जन का कल्याण कर रही ‘जन धन योजना