नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार सुबह भीषण ट्रैफिक जाम देखने को मिला. यह जाम गाजीपुर मंडी में रविवार रात हुए एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों के विरोध के चलते लगा. गुस्साए परिजनों ने सुबह नेशनल हाईवे 24 (NH9) पर गाजीपुर के पास सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी लेन प्रभावित हुईं.