Canada New PM Mark Carney: पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री

टोरंटो: कनाडा की लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नया नेता चुन लिया है, जिससे वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैं. कार्नी को 85.9% समर्थन मिला, जिससे उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व सरकारी सदन नेता करीना गोल्ड और पूर्व सांसद फ्रैंक बेलिस को पीछे छोड़ दिया.