उधर खिलाड़ियों का था मैच पर ध्यान, बीच में हुआ ऐसा कुछ आपस में भिड़ गए फैंस; VIDEO वायरल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में हजारों की संख्या में फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के मैच देखने मैदानों में पहुंच रहे हैं. हालांकि, कभी-कभी इन फैंस का जोश बड़े विवाद में तब्दील हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उधर खिलाड़ियों का था मैच पर ध्यान, बीच में हुआ ऐसा कुछ आपस में भिड़ गए फैंस; VIDEO वायरल
Image Source: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में हजारों की संख्या में फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के मैच देखने मैदानों में पहुंच रहे हैं. हालांकि, कभी-कभी इन फैंस का जोश बड़े विवाद में तब्दील हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारसापारा स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान फैंस के बीच हाथापाई होती हुई दिखाई दे रही है.

फैंस के बीच हाथापाई

यह घटना तब घटी जब राजस्थान रॉयल्स की टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाती जा रही थी. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद थे. इसी मैच के दौरान एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर रियान पराग से मिलने के लिए पहुंचा था और वह पराग के सामने जमीन पर गिर पड़ा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके अलावा, राजस्थान और कोलकाता के फैंस के बीच भी हाथापाई हुई. कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को इतनी जोर से लात मारी कि वह दूर जाकर गिर पड़ा.

यह भी पढ़े: पलक झपकी नहीं, उधर धोनी ले गए विकेट, धोनी की फुर्ती की फिर होने लगी तारीफ; देखें VIDEO

राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी शिकस्त

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन फिर भी उनकी बैटिंग लाइनअप नाकाम रही. RR की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन ही बना पाई. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 गेंद शेष रहते 8 विकेट से राजस्थान को रौंद दिया.

इस मैच में कोलकाता के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार 97 रनों की पारी खेली. वहीं, KKR के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और हर्षित राणा का योगदान अहम रहा.

धोनी की स्टंपिंग 

वहीं इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी की स्टंपिंग की तारीफ हो रही है. लोगों ने तारीफ की कि इस मैच में 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली.