म्यांमार में 14 बार थर्राई धरती, 10 हजार लोगों की हो सकती है मौत; जियोलॉजिकल सर्वे ने डराया

Earthquake News: शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. म्यांमार में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है.

Earth shook 14 times in Myanmar 10,000 people may die Geological Survey
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

Earthquake News: शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. म्यांमार में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है, और अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार यह आंकड़ा 10,000 तक जा सकता है. म्यांमार में लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, जो लोगों को डराए हुए हैं. शुक्रवार रात 11:56 बजे म्यांमार में फिर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे और भी तबाही मच सकती है.

इस भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. इसके बाद बैंकॉक में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी-130 जे विमान से लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी है, जिसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन, वाटर प्यूरीफायर, और दवाइयां शामिल हैं.

अब तक भूकंप के 14 झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक 14 झटके आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच रही. इनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.7 तीव्रता का था, जो मुख्य भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने म्यांमार और थाईलैंड को मदद की पेशकश की है. उन्होंने भूकंप के बाद दोनों देशों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि इंडोनेशिया प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण में मदद करेगा. बैंकॉक में भूकंप के बाद 10 लोगों की मौत हो चुकी है, और 16 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, बैंकॉक के कुछ इलाकों में 101 लोग लापता हैं, जिनमें निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूर शामिल हैं.

अफगानिस्तान में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप

इसके अलावा, अफगानिस्तान में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है, और उसके आधे घंटे बाद 4.7 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया, हालांकि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. म्यांमार के जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने सरकारी टीवी पर बयान देते हुए पुष्टि की कि भूकंप में 144 लोग मारे गए हैं और 732 घायल हुए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहायता की अपील करते हुए "आपातकाल की स्थिति" घोषित की है.

ये भी पढ़ेंः Earthquake News: सुबह-सुबह फिर कांपी धरती, अब अफगानिस्तान में आया जोरदार भूकंप; घबराकर घर से भागे लोग