'हर घर तिरंगा' रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिखाई हरी झंडी, बोले-यह अभियान अब एक आंदोलन बन गया है

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को हर घर तिरंगा बाइक रैली समारोह में पहुंचे. इस समारोह में उपराष्ट्रपति ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. साथ ही कार्यक्रम को संबोधन भी करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अब एक आंदोलन बन गया है

'हर घर तिरंगा' रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिखाई हरी झंडी, बोले-यह अभियान अब एक आंदोलन बन गया है
यह अभियान अब एक आंदोलन बन गया है- Photo: ANI

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को हर घर तिरंगा बाइक रैली समारोह में पहुंचे. इस समारोह में उपराष्ट्रपति ने ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. साथ ही कार्यक्रम को संबोधन भी करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अब एक आंदोलन बन गया है.

एक मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा  

'हर घर तिरंगा' बाइक रैली समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "आने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं. इस दिन को भारत की यात्रा में विकसित भारत2047 के लिए एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा.

2021 में हुई थी इस अभियान की शुरुआत

आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हर घर तीरंगा एक अभियान है, जो आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है. 2021 में लोगों को तिरंगा घर लाए और भारत की 75 वें वर्ष पूरे होने पर इसे फैराने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था.

हर घर तिरंगा अभियान नहीं एक आंदोलन बन गया है

इस अभियान को लेकर उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'हर घर तिरंगा अभियान' अब सिर्फ अभियान नहीं यह एक आंदोलन बन गया है. तब से लेकर लगातार कोरोड़ों लोग अपने घर में तिरंगा लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि आने वाले 15 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड कायम होगा और हर घर एक तिरंगा होगा.

राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना जाग्रुकता को बढ़ावा देना है

इस पहल के उद्देश्य से लोगों के दिल में, लोगों की आत्मा में देशभक्ती की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी देना जाग्रुकता को बढ़ावा देना है. नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत प्रोत करना अत्यन प्रसन्नता का विष्य है.

भारतीयता हमारी पहचान है

हर घर तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, हमारे गौरव विकसित भारत के प्रति हमारी प्रतिबलता को दर्शाता है. यह संकेत देता है कि यह शताब्दी भारत की शताब्दी है. हमारा तिरंगा हमारी भारतीयता का प्रतीक है. हम भारतीय है. भारतीयता हमारी पहचान है. हमारे खून में है हमारी भारतीयता, भारतीयता को चुनौती हमारे अस्तित्व को चुनौती है. हमारा संकल्प है कि हम तिरंगा का मान, शान, आन सदेव ऊंचा रखते रहेंगे

यह भी पढ़े: FIMA का आज देशव्यापी OPD सेवाएं बंद करने का ऐलान, महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में लिया फैसला