नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शालीमार गांव के वार्ड नंबर 55 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में पेयजल की सुविधा से लेकर क्लासरूम तक का निरीक्षण किया. कई खामियां दिखीं. इस पर उन्होंने फौरन मौके पर मौजूद स्कूल की प्रिंसिपल से कहा, " ऐसी उम्मीद नहीं थी. आप यह मानिए कि यहां पर गलत हो रहा है."