शशि थरूर ने पीयूष गोयल से मुलाकात की तस्वीर शेयर की, दो दिन पहले कहा था— उनके पास विकल्प मौजूद

उनकी इस समय पार्टी से अनबन चल रही है. उन्होंने दो दिन पहले कहा था अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास विकल्प मौजूद है.

शशि थरूर ने पीयूष गोयल से मुलाकात की तस्वीर शेयर की, दो दिन पहले कहा था— उनके पास विकल्प मौजूद
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ की तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर | Photo- @ShashiTharoor के हैंडल से.

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ फोटो खिंचाई और उसे अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है. उन्होंने लिखा बातचीत करके अच्छा लगा. इस तस्वीर में ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स भी दिख रहे हैं. 

उन्होंने यह पोस्ट ऐसे समय में की है, जब पार्टी से उनकी अनबन चल रही है. उन्होंने दो दिन पहले कहा था अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास विकल्प मौजूद है. 

शशि थरूर ने एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा है, "ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री @PiyushGoyal की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है."

यह भी पढे़ं : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पैसे देकर पुलिस सुरक्षा लेने को बताया गलत, डीजीपी से मांगा जवाब

क्या कहा थरूर ने?

थरूर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है."

हाल ही में कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए थे?

इससे दो दिन पहले ही, 23 फरवरी को, शशि थरूर ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था,

"मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद हैं."

हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके विचारों में भले ही मतभेद हो, लेकिन वह पार्टी नहीं छोड़ने वाले हैं.

यह भी पढे़ं : बांग्लादेश की राजनीति में बड़ी हलचल, मोहम्मद यूनुस की कैबिनेट से नाहिद इस्लाम का इस्तीफा

थरूर के हालिया बयान

23 फरवरी: "प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देश के लिए अच्छे हैं. इसमें कुछ सकारात्मक हासिल हुआ है और मैं इसे भारतीय नागरिक के रूप में सराहता हूं."

22 फरवरी: उन्होंने अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता से एक उद्धरण साझा किया:
"जहां लोगों को अज्ञानता में खुशी मिलती है, वहां बुद्धिमानी दिखाना मूर्खता है."

18 फरवरी: "मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता. पार्टी में मुझे नज़रअंदाज किया जा रहा है. मैं अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हूं. राहुल गांधी को मेरी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए."

राजनीतिक संकेत या सामान्य मुलाकात?

शशि थरूर की इस पोस्ट को उनके कांग्रेस से नाराजगी के संदर्भ में देखा जा रहा है. हालांकि, यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात भी हो सकती है. लेकिन हाल के बयानों के कारण राजनीतिक हलकों में इस तस्वीर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं : मोबाइल न दिलाने पर इंदौर में छात्र ने किया सुसाइड, मां ने कहा था— जेवर गिरवी रखकर दिलाऊंगी