राजधानी दिल्ली में इस वक्त लोग दो दिन और राहत की सांस ले सकते हैं. ठंडी हवाएं लगातार चलती रहेंगी, जिसके कारण तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं होगा. हालांकि, 20 मार्च से गर्मी का प्रकोप फिर से लौट सकता है, और लोग एक बार फिर से तपती धूप का सामना कर सकते हैं.
मौसम का हाल – रविवार का तापमान
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में थोड़ा भेद रहा – लोदी रोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री, रिज का 32.5 डिग्री और फरीदाबाद का 32.4 डिग्री था. अन्य क्षेत्रों जैसे पूसा (29.5 डिग्री), मयूर विहार (29.5 डिग्री) और गुरुग्राम (29.6 डिग्री) में तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.1 डिग्री की कमी आई है.
आने वाले दो दिन कैसे रहेंगे?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (17 मार्च) को आसमान साफ रहेगा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मंगलवार (18 मार्च) को भी तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और हवाओं की गति वही रहेगी – 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है.
20 मार्च के बाद बढ़ेगी गर्मी
19 और 20 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इसके बाद तापमान में इजाफा होने लगेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान पहली बार 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, और न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच रहेगा.
21 और 22 मार्च का पूर्वानुमान
21 और 22 मार्च को मौसम फिर से साफ रहेगा, और तेज धूप देखने को मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Weather Update: गर्मी के 'तेवर' से मार्च पस्त, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा; इन राज्यों में मौसम का कहर