स्कूली छात्रों ने बाइकर से कह दी ऐसी बात, BUS रुकवाकर लगाई टीचर-स्टूडेंट की क्लास; VIRAL

स्कूल में बच्चों में अच्छे संस्कार होना बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन आजकल की जनरेशन, खासकर Gen Z के बच्चे, न केवल इंटेलिजेंट होते हैं बल्कि कभी-कभी शरारत भी करते हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी

स्कूली छात्रों ने बाइकर से कह दी ऐसी बात, BUS रुकवाकर लगाई टीचर-स्टूडेंट की क्लास; VIRAL
Image Source: Social Media X

स्कूल में बच्चों में अच्छे संस्कार होना बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन आजकल की जनरेशन, खासकर Gen Z के बच्चे, न केवल इंटेलिजेंट होते हैं बल्कि कभी-कभी शरारत भी करते हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जिसमें स्कूल बस में बैठे कुछ बच्चे एक बाइक सवार को 'छपरी' बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

स्कूल बच्चों ने बाइक सवार को 'छपरी' कहा

वीडियो में दिखाई देता है कि स्कूल बस की पीछे की सीट पर बैठे कुछ बच्चे बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को 'छपरी' बुला देते हैं. इस पर बाइकर गुस्से में आकर बस का पीछा करता है और उसे रोककर बच्चों से सामना करने की कोशिश करता है. वीडियो के अंत में वह बाइकर बस के अंदर जाने लगता है ताकि बच्चों से सीधे बात कर सके. इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पैदा कर दी है.

स्कूल बस के अंदर और बाइक सवार के बीच हुआ टकराव

वीडियो में देखा जाता है कि जब बाइक सवार को 'छपरी' कहा जाता है, तो वह गुस्से में आ जाता है और बस को रुकवाकर बच्चों से सवाल करने पहुंचता है. इस दौरान स्कूल बस का कंडक्टर और टीचिंग स्टाफ उसे बच्चों के पास जाने से रोकते हैं. बाइकर वीडियो में कहते हैं कि वह बच्चों के अच्छे स्कूल के बारे में बात करेगा. वहीं, इस दौरान एक महिला भी बाइकर के साथ नजर आती है, जो बच्चे को दो थप्पड़ लगाने की बात करती है.

यह भी पढ़े: 'ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', तेज प्रताप यादव के VIRAL वीडियो पर बोली BJP; इसलिए इन्हें...

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है. X (पूर्व में ट्विटर) पर इसे @gharkekalesh ने पोस्ट किया, और अब तक इसे 11 लाख से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर 1,000 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:

एक यूजर ने लिखा, "छपरी को छपरी ही बुलाएंगे भाई, तुमने कौन सा हेलमेट पहन लिया, बाइक चला कर कोई आदर्श सेट कर दिया उनके लिए." दूसरे यूजर ने कहा, "ये तो सच में छपरी बाइकर है." तीसरे यूजर का कहना था, "ऐसे बच्चों को बचपन में 2-2 थप्पड़ नहीं लगाते, इसलिए ऐसा हाल हो रहा है." एक अन्य यूजर ने कहा, "बच्चे मन के सच्चे." एक यूजर ने लिखा, "बच्चों ने जो कहा, बाइकर ने उसे साबित कर दिया." इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं से साफ दिख रहा है कि ज्यादातर लोग बाइकर के बजाय बच्चों के पक्ष में हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस घटनाक्रम को लेकर बाइकर को ही जिम्मेदार ठहराया है.