बिहार के भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, भागलपुर के नवगछिया स्थित जगतपुर में एक आपसी विवाद के कारण केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गई. इस विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उनका भाई जयजीत और उनकी मां शामिल हैं.
पानी के विवाद को लेकर कहासुनी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत का उनके परिवार के बीच पानी के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए गोलीबारी में तब्दील हो गया. गोलीबारी में विश्वजीत की मौत हो गई, जबकि उनकी मां और भाई जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जयजीत की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
मामले की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को स्थानीय लोगों से यह जानकारी मिली कि पानी को लेकर यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई, जिसके परिणामस्वरूप विश्वजीत की मौत हुई. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, और घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ेंः 'जब तक हौसला नहीं होगा...', भारत 24 के 'विकसित दिल्ली' कार्यक्रम में बोलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता