बिहारः जदयू विधायक की बहू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर के कमरे में मिला शव

Bihar: मृतक महिला सुमित्रा देवी, जो झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत की बहू थीं, का शव घर के एक कमरे से बरामद किया गया है.

Bihar JDU MLA daughter-in-law dies under suspicious circumstances
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

झाझाः बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक महिला सुमित्रा देवी, जो झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत की बहू थीं, का शव घर के एक कमरे से बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बारे में जानकारी

मृतका सुमित्रा देवी के भाई आयुष कुमार ने बताया कि सुमित्रा के पति नवीन रावत, जो गिद्धौर के निवासी हैं, उस समय वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हुए थे. इसी बीच उनकी पत्नी का शव घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.

मायके वालों का हत्या का आरोप

सुमित्रा देवी के मायके वालों ने इस घटना को हत्या करार दिया है. उनका आरोप है कि सुमित्रा देवी को गला घोंटकर मारा गया है. आयुष कुमार ने यह भी कहा कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है.

पुलिस का बयान

गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतका के परिवार से कोई आवेदन नहीं मिला है. अगर परिवार द्वारा आवेदन दिया जाता है, तो उसी आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः संभल जाओ, एलन मस्क के Grok से ऊलजलूल सवाल करने पर हो सकती है जेल! सरकार ने कर ली एक्शन की तैयारी