नागपुर हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, फहीम खान के खिलाफ दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. इस हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

Big action in Nagpur violence sedition case filed against Faheem Khan
नागपुर हिंसा | Photo: ANI

नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. इस हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, फहीम खान ही नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड था और इस मामले में उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई इस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमों का गठन किया है.

अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस इस मामले में बांग्लादेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. हिंसा को लेकर अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें 50 से अधिक आरोपित हैं. वहीं, मामले की जांच एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) से कराने का फैसला राज्य सरकार करेगी.

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि यह हिंसा एक सुनियोजित साजिश के तहत भड़काई गई थी. औरंगजेब से जुड़े एक विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाकर इस हिंसा को बढ़ावा दिया गया था. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी सामने आईं, जिनमें हिंसा और पुलिस पर पथराव को ग्लोरिफाई किया गया था. एक पोस्ट में "सर तन से जुदा" और "अल्लाह हु अकबर" जैसे नारे जोड़कर हिंसा को और भड़काने की कोशिश की गई थी. इन सभी भड़काऊ गतिविधियों को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

किसी भी राजनीतिक दल का नाम शामिल नहीं

पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल का नाम शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, यह पूरी घटना सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावनाओं को भड़काने की एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, पुलिस को इस मामले में और भी आरोपितों के नाम सामने आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः 'चुनौती उनके लिए होती है जिनके पास जुनून नहीं होता', यमुना सफाई को लेकर बोले वीरेंद्र सचदेवा