‘डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क जहां भी दिखें, वहीं मार दो’, अलकायदा ने कर दिया बड़ा ऐलान; दुनिया में हड़कंप

    अलकायदा का खूंखार कमांडर साद बिन आतिफ अल-अवलाकी एक वीडियो मैसेज में सामने आया और साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा.

    Al Qaeda threatens to kill Donald Trump
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    "हम लौट आए हैं..."

    ये तीन शब्द अब अमेरिका की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं. सालों की खामोशी के बाद एक बार फिर दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन अलकायदा सामने आ गया है. इस बार न तो कोई गुफा से रिकॉर्ड किया गया ऑडियो मैसेज है और न ही कोई छिपा हुआ इशारा. बल्कि खुली धमकी है — वो भी सीधे अमेरिका के सबसे चर्चित चेहरों को.

    अलकायदा का खूंखार कमांडर साद बिन आतिफ अल-अवलाकी एक वीडियो मैसेज में सामने आया और साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा. उसने अमेरिका में मौजूद मुस्लिम समुदाय और अलकायदा से जुड़े अपने गुर्गों से कहा कि जहां ये लोग दिखें, वहां इनकी हत्या कर दी जाए.

    अगर वो 'अपनी ताकत दिखा दे', तो...

    साद का दावा है कि अमेरिका में मुस्लिम आबादी इतनी बढ़ चुकी है कि अगर वो 'अपनी ताकत दिखा दे', तो इन नेताओं की सुरक्षा भी उन्हें नहीं बचा पाएगी. ये वीडियो केवल अमेरिका के लिए खतरे की घंटी नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अलकायदा की वापसी का इशारा भी है.

    इस धमकी में फिलिस्तीन को भी जोड़ा गया है. साद ने वीडियो में कहा कि जो भी फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ जिहाद जायज़ है. यानी ये सिर्फ एक व्यक्तिगत प्रतिशोध नहीं, बल्कि एक वैचारिक युद्ध की शुरूआत की चेतावनी है.

    साद बिन आतिफ वही नाम है जिसे अलकायदा ने इस साल मार्च में अरब प्रायद्वीप यूनिट का नया कमांडर नियुक्त किया है. खालिद अल बात्रासी की अचानक मौत के बाद उसकी ताजपोशी हुई थी. अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक आतिफ वही शख्स है जिसके नेतृत्व में अमेरिका के भीतर संभावित हमले की योजना बन रही है. उसके सिर पर अमेरिका ने 60 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है.

    FBI, CIA हाई अलर्ट

    जिस वक्त ये धमकी वाला वीडियो जारी हुआ, अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए. FBI, CIA और होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट तुरंत हाई अलर्ट पर चले गए. ट्रंप, वेंस और मस्क की सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया गया है.

    दरअसल, अलकायदा कोई भी बयान हल्के में नहीं देता. उसके हर बयान के पीछे एक रणनीति छुपी होती है. इतिहास गवाह है कि जब-जब उसने खुलेआम धमकी दी है, उसके पीछे एक ठोस तैयारी रही है. इस बार भी अमेरिका को शक है कि संगठन ने न सिर्फ योजनाएं तैयार कर ली हैं, बल्कि उन्हें अंजाम देने के लिए वक्त भी तय कर लिया है.

    इस घटना ने एक बार फिर अमेरिका को 9/11 की याद दिला दी है — जब साजिशों को हल्के में लिया गया था और नतीजा इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमले के रूप में सामने आया. फर्क सिर्फ इतना है कि तब दुश्मन छुपकर हमला करता था, आज वो कैमरे के सामने आकर नाम ले रहा है.

    ये भी पढ़ेंः फारूक अब्दुल्ला ने मां वैष्णो देवी के दरबार में टेका माथा, बताया दुआ में क्या मांगा?