चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, रिजवान और बाबर टीम से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 टीम में बदलाव करते हुए मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीन ली है, जबकि बाबर आज़म को टीम से बाहर कर दिया गया है.

After the shameful defeat in the Champions Trophy there was an earthquake in Pakistan cricket Rizwan and Babar out of the team
रिजवान और बाबर/Photo- ANI

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 टीम में बदलाव करते हुए मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीन ली है, जबकि बाबर आज़म को टीम से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, वनडे टीम की कमान अब भी रिजवान के हाथों में ही है.

सलमान अली आगा को टी20 टीम की जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. PCB ने टी20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी है, जबकि शादाब खान उपकप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं. टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, लेकिन बाबर आज़म को टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें आराम दिया गया है या टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है.

वनडे में रिजवान की कप्तानी बरकरार

वनडे टीम की बात करें तो मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए रखा गया है, जबकि सलमान अली आगा उपकप्तान होंगे. इस टीम में बाबर आज़म को शामिल किया गया है, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिस्ट में नहीं है. इसके अलावा, सैम अयूब और फखर ज़मान की चोट के चलते वापसी नहीं हो पाई है.

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल

टी20 सीरीज:

16 मार्च: पहला मैच (क्राइस्टचर्च)

18 मार्च: दूसरा मैच

21 मार्च: तीसरा मैच

23 मार्च: चौथा मैच

26 मार्च: पांचवां और अंतिम मैच

वनडे सीरीज:

29 मार्च: पहला वनडे (नेपियर)

2 अप्रैल: दूसरा वनडे

5 अप्रैल: तीसरा और अंतिम वनडे

पाकिस्तान टीम की स्क्वॉड:

टी20 टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम.

वनडे टीम:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर.

यह बदलाव पाकिस्तान क्रिकेट में नई दिशा तय करने का संकेत दे सकता है. अब देखना होगा कि ये नई रणनीति टीम के प्रदर्शन को कितना सुधार पाती है.

ये भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने से मिलेगा फ्री इलाज, सरकार 1.5 लाख रुपए तक का खर्च उठाएगी