खत्म हुआ इंतजार! कब रिलीज होगी ऋतिक और जूनियर NTR की 'वॉर 2'? सामने आई जानकारी

ऋतिक रोशन की 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके बाद से ही दर्शकों को 'वॉर' के सीक्वल का इंतजार था.

खत्म हुआ इंतजार! कब रिलीज होगी ऋतिक और जूनियर NTR की 'वॉर 2'? सामने आई जानकारी
Image Source: Social Media X

ऋतिक रोशन की 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके बाद से ही दर्शकों को 'वॉर' के सीक्वल का इंतजार था. अब फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्योंकि 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

'वॉर 2' की रिलीज डेट का ऐलान

'वॉर 2' के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह एक्शन से भरपूर फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 6ठी फिल्म है. 


इस बैनर के तहत पहले भी कई सफल फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'वॉर' और 'पठान' शामिल हैं. इसके अलावा, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जैसे 'अल्फा' और 'पठान 2' भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं. यश राज फिल्म्स ने इस बात की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके दी है, जिसमें उन्होंने लिखा, "14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी."

'वॉर 2' की स्टार कास्ट

'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे. पहले फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे, लेकिन सीक्वल में ऋतिक रोशन का सामना साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से होगा. इसके अलावा, कियारा आडवाणी भी फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी.

क्या 'वॉर 2' और 'कुली' के बीच क्लैश होगा?

यह जानकारी सामने आई है कि रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब दोनों फिल्में एक साथ क्लैश न करें, इसके लिए 'वॉर 2' और 'कुली' के मेकर्स ने आपस में समझौता किया है और अब दोनों फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज होंगी.