नई कार खरीदने से पहले जान लीजिए Hill Hold Control फीचर की जानकारी, आपकी कार के लिए कितना जरूरी?

कार खरीदने से पहले उसके फीचर्स और कई जानकारियों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है. जिससे कार की क्वालिटी के बारे में पता चलता है. अब तो कंपनियां एडवांस फीचर्स पेश करने लगी है तो ये और भी जरूरी हो जाता है कि आप उस फीचर की जानकारी पहले ही जान लें.

नई कार खरीदने से पहले जान लीजिए  Hill Hold Control फीचर की जानकारी, आपकी कार के लिए कितना जरूरी?
Image Source: Freepik

कार खरीदने से पहले उसके फीचर्स और कई जानकारियों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है. जिससे कार की क्वालिटी के बारे में पता चलता है. अब तो कंपनियां एडवांस फीचर्स पेश करने लगी है तो ये और भी जरूरी हो जाता है कि आप उस फीचर की जानकारी पहले ही जान लें. इसी तरह कंपनियां आजकल कार में एक फीचर पेश कर रही हैं. जिसे हिल होल्ड कंट्रोल के नाम से जान सकते हैं. ये फीचर आखिर काम कैसे करता है. आज हम इसी  के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं. आइए जानते हैं. 

किन कारों में मिलता है ये फीचर? 

बात करें इस फीचर के इंपॉर्टेंस की तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है किन कीमत की कार में इस फीचर को आप पा सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है तो आपको उस कार में ये फीचर आसानी से मिल जाने वाला है. आप कार खरीदने से पहले कंपनी से भी इसके बारे में जानकारी जान सकते हैं. 

यह भी पढ़े: दिल्ली-मुंबई के बाद 500 शहरों में अपनी सर्विस एक्सपैंड करने जा रहा Rapido, कंपनी के को-फाउंडर ने किया अनाउंस

क्या है हिल कंट्रोल फीचर 

जैसा की इसके नाम से ही हम जान सकते हैं कि किसी भी स्लोप वाली जगह पर कार चालक की ये फीचर काफी मदद करने वाला है. अगर आप पहाड़ या फिर किसी भी स्लोप वाली जगह पर कार लेकर जाते हैं तो आपको ऐसी जगह पर भी ड्राइव करने में आसानी होगी. इसका दूसरा नाम Hill Assist भी है. पहाड़ी इलाके में ये फीचर गाड़ी को रोलबैक होने से बचाने में कार चालक की मदद करता है. न केवल पहाड़ी इलाके में बल्कि शहरों में फ्लाईओवर चढ़ते वक्त जाम में फंसने और फिर जाम क्लियर होने पर जैसे ही आप ब्रेक से पैर हटाते हैं, ये फीचर कार को पीछे रोलबैक नहीं होने देता जिससे पीछे खड़ी कार पर टकराने का रिस्क कम हो जाता है. अब आइए एक बार जान लेते हैं कि आखिर ये काम कैसे करता है? 


कैसे काम करता है ये फीचर? 
जिन गाड़ियों में यह फीचर नहीं होता, उनमें जैसे ही चालक ब्रेक से पैर हटाता है, गाड़ी पीछे खिसकने लगती है. लेकिन जिन गाड़ियों में यह सिस्टम होता है, वहां कुछ सेकंड्स के लिए ब्रेकिंग सिस्टम में प्रेशर बन जाता है, जिससे गाड़ी रोलबैक नहीं होती. जैसे ही आप गाड़ी को रेस देते हैं, प्रेशर रिलीज हो जाता है और कार आगे बढ़ जाती है. 

यह फीचर खासतौर पर उपयोगी है, क्योंकि यह आपकी कार को पीछे आ रही गाड़ियों से टकराने से बचाता है, खासकर जब आपकी कार फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त रुकी हो. अगर आपका बजट 10 लाख तक है, तो आपको Renault Kiger, Maruti Suzuki Swift, Hyundai Venue, और Tata Nexon जैसी गाड़ियों में यह Hill Assist फीचर मिल जाएगा.