चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान, क्या यह बात सच है?, जानिए क्या कहता है Motor Vehicle Act का नियम

Motor Vehicle Act: भाई कार चलाने जा रहा है जूते तो पहन ले... नहीं तो चालान कट जाएगा. इस बात को आपने भी कभी ना कभी अपने दोस्तों को मुंह से सुना होगा या फिर अपने किसी पहचान वाले के पास से. लेकिन क्या यह सच है?

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान, क्या यह बात सच है?, जानिए क्या कहता है Motor Vehicle Act का नियम
चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान, क्या यह बात सच है?- फोटोः सोशल मीडिया

Motor Vehicle Act:  

नई दिल्लीः भाई कार चलाने जा रहा है जूते तो पहन ले... नहीं तो चालान कट जाएगा. इस बात को आपने भी कभी ना कभी अपने दोस्तों को मुंह से सुना होगा या फिर अपने किसी पहचान वाले के पास से. लेकिन क्या यह सच है? चप्पल पहन कर वाहन चलाने पर चालान कटता है? आइए जानते हैं कि यह सब बातें अफवाह है या फिर सच क्या कहता है हमारा मोटरर व्हीकल एक्ट.

मालूम होने चाहिए अपने अधिकार

कई बार हमें अपने अधिकार नहीं मालूम होते हैं. इस कारण सामने वाला व्यक्ति हमें अगर गलत जानकारी भी देगा तो हम उसकी बातों पर बिना सवाल किए ही विश्वास  कर लेते हैं. इनमें एक यह सलाह सामने आती है कि आखिर क्या चप्पल पहन कर ड्राइव करने पर चालान कटता है या नहीं.

चालान काटने के लिए टोका जाता है चप्पल के लिए

पहले यह जान लेते हैं कि आखिर चप्पल पहनने की सलाह दी क्यों जाती है. आपको बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकी चप्पल पहनकर कोई भी बाहन फिर वो चाहे कार हो या फिर बाइक की सवारी करना खतरनाक होता है. बाइक की राइड करते समय पैरों की सेफ्टी के लिए जूते ही हमेशा एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आते हैं. क्योंकी चप्पल से अधिक चोट लगने का खतरा रहता है बजाए जूते की तुलना में. अब यह जान लेते हैं कि क्या चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर आपका चालान कटेगा या फिर नहीं.

भाई कट जाएगा चालान पहन लें चप्पल

अगर आपका दोस्त भी ऐसा कहकर आपको चप्पल पहनकर राइड करने की सलाह देता है और कहता है कि चालान कट जाएगा तो आप उसे यह जानकारी दे सकते हैं कि मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आप चप्पल पहनकर बाइक राइड करते हैं तो आपका चालान कटेगा. इस संबंध में ऑफिस ऑफ नितिन गडकरी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पहले पोस्ट किया जा चुका है. जिसमें इस बात की जानकारी दी जा चुकी है.

कोई काटे चालान कीजिए शिकायत

अब ऐसी भी कई अफवाहें है कि आप हाफ स्लीवस शर्ट टी-शर्ट पहनकर या फिर लूंगी या फिर बनियान पहनकर कार या बाइक चलाते हैं तो आपका चालान कटेगा. या फिर कार में बल्ब नहीं रखने पर या फिर शीशा गंदा होने पर चालान कटेगा. अगर आपके साथ ऐसा हो भी कोई आपका चालान काटने की कोशिश करे तो इसकी तुरंत शिकायत दर्ज करवाइए. क्योंकी नियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़े: महिंद्रा ने लॉन्च की 5 दरवाजे वाली ‘Thar Roxx’ कार, लुक ऐसा देखते ही आ जाएगा दिल- 12 लाख होगी शुरुआती कीमत