आंकड़ों का गणित, कितनी पक्की जीत - अंकों की चाल क्या है राज्यों का हाल ? अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश की भविष्यवाणी

    लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है. मतदान खत्म होने के साथ ही समाचार एजेंसियों के चुनावी सर्वे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. भारत 24 की टीम ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर सटीक सर्वे किया है और बताया है कि किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती है.

    Lok sabha Election 2024 Exit Polls
    Lok sabha Election 2024 Exit Polls

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के आज 7वें यानि आखिरी चरण का मतदान पूरा हो चुका है. देशभर के 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 7 चरणों में वोटिंग पूरी हुई. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के लिए वोटिंग की शुरुआत हुई थी. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20, मई, 25 मई और आज यानि 1 जून को कुल सात चरणों के लिए वोटिंग मतदान पूरा हो गया. अंतिम 4 जून को सामने आएंगे. कई समाचार चैनल द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे पेश किए जा रहे हैं, जिसमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बहुमत के आंकड़ें को आसानी से पार करते हुए दिखाया जा रहा है. 

    गौरतलब है कि भारत 24 ने हाल में एक सटीक आकड़ा जारी किया था. उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के आंकड़ें इस प्रकार हैं.

    डॉ कुमार गणेश ने अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, दमन एंड दीव और लक्षद्वीप के आंकड़ों का इस तरह से आकलन पेश किया है.


    डॉ कुमार आंध्र प्रदेश की 25 सीटों की भविष्यवाणी करते हैं कि वाईएसआरसीपी-17, टीडीपी-5, बीजेपी, 3 सीट हासिल करेगी. यहां पर टीडीपी-बीजेपी, जनसेना पार्टी (पवन कल्याण) गठबंधन में हैं. इनकी कुल 8 सीटों की भविष्यवाणी की है. ये आंकलन 6 अप्रैल 2024 को पूर्ण रूप से पेश किया गया है. 



    चंडीगढ़ की एक और दादर नगर हवेली की 1-1 सीट की भविष्यवाणी की गई है. इसे पूरी तरह 14 अप्रैल 2024 को पेश किया था. चंडीगढ़ में बीजेपी को और दादर नगर हवेली की सीट कांग्रेस को जाने की बात कही थी.



    पश्चिम बंगाल की सीट का आकलन डॉ गणेश ने 11 अप्रैल 2024 को पेश किया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 29 सीट और बीजेपी को 13 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

    डॉ कुमार गणेश ने 30 मार्च 2024 को असम की 14 सीट की पूर्ण भविष्यवाणी की थी. जिसमें उन्होंने बीजेपी को 7 सीट, एजेपी (असम जातीय परिषद) को 1 सीट, कांग्रेस को 4 और यूडीएफ को 2 मिलने की भविष्यवाणी की है. 

    वहीं पुड्डुचेरी की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने एक सीट वहां की क्षेत्रीय पार्टी एआईएडीएमके को जाने की बात कही है.

    7 अप्रैल 2024 को हमारे यूट्यूब चैनल पर पूर्ण से पेश हुए गोवा में उन्होंने कांग्रेस को 1 आम आदमी पार्टी को 1 सीट जाने की बात कही है. 30 मार्च को उन्होंने त्रिपुरा और मेघालय की भविष्यवाणी की, जहां त्रिपुरा में 2 सीट बीजेपी को वहीं मेघालय में 1 कांग्रेस को मिलने की बात कही है.


    यह आकलन हमारे यूट्यूब चैनल पर 15 अप्रैल 2024 को पूरी तरह पेश किया गया. यूपी की कुल 80 सीटों में से उन्होंने बीजेपी को 58, उसके सहयोगी अपना दल (एस) को 2, आरएलडी को 2 और सुभासपा को 1 सीट जाने की बात कही है. कुल मिलाकर एनडीए के खाते में 63 सीट, वहीं विपक्ष गठबंधन इंडिया के दल सपा को 12 सीट, कांग्रेस को 3, बीएसपी को 1 और टीएमसी को 1 सीट जाने की बात कही है.


    तेलंगाना में कुल 17 सीटें हैं. यह 27 मार्च 2024 को पेश किया गया. डॉ गणेश ने यहां बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) को 4 सीट, कांग्रेस को 9, बीजेपी को 3 और एआईएमआईएम को 1 सीट की भविष्यवाणी की है.


    उन्होंने दक्षिण के राज्य तमिलनाडु की 39 सीटों की भविष्यवाणी की है, जिसे 30 मार्च, 2024 को पेश किया गया. राज्य 39 सीटों में से डॉ कुमार ने डीएमके को 17, एआईएडीएमके को 10, कांग्रेस को 7, आईयूएमल को 1, वीसीके को 1 और एसडीपीआई को 1 सीट मिलने की बात कही है. यहां डीएमके-कांग्रेस-सीपीआई-आईयूएमएल-वीसीके जो कि इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें कुल 28 सीट और एआईएडीएमके-एसडीपीआई को 11 सीट मिलने की बात कही है. यहां भाजपा को एक भी सीट न मिलने की भविष्यवाणी की है.



    3 अप्रैल 2024 को हमारे यूट्यूब चैनल पर पूरी तरह से पेश आकड़े में उन्होंने मणिपुर की दोनों सीटें कांग्रेस को, नागालैंड की 1 सीट है, यह भी कांग्रेस को, मिजोरम की 1 सीट है, जो कि एमएनएफ को और सिक्किम की 1 सीट बीजेपी को मिलने की बात कही है.

    15 अप्रैल 2024 को पेश इस आकलन में डॉ कुमार ने पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी को 2 सीटें, कांग्रेस को 2 सीट और आम आदमी पार्टी को 9 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

    30 मार्च 2024 को पेश किए आपने आकलन में डॉ गणेश राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट, कांग्रेस को 2 सीट और आरएलपी को जो कि कांग्रेस साथ गठबंधन में हैं उसे 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.


    उन्होंने 13 अप्रैल 2024 को ओडिशा के आंकड़े पेश किए. राज्य की कुल 21 सीटों में से बीजू जनता दल (बीजेडी) को 9, बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.


    डॉ कुमार के मध्य प्रदेश को लेकर 6 अप्रैल 2024 को पेश अपने आकलन में राज्य की कुल 29 सीटों में से बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.


     

     

    कुमार ने 13 अप्रैल 2024 को झारखंड को लेकर अपना आकलन दिया. उन्होंने राज्य की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 10, जएमएम को 2, कांग्रेस को 1 सीपीआई(एमएल) को 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस-जेएमएम-सीपीआई(एमएल) इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं जिन्हें कुल 4 सीटें मिलने की बात कही है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 2 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की है.



    ज्योतिषी डॉ कुमार ने महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से बीजेपी को 18 सीट, शिवसेना (शिंदे गुट) को 6 सीट, एनसीपी (अजित पवार) को 2 सीट, आरएसपी को 1, शिवसेना (उद्धव गुट) को 10, कांग्रेस को 3 एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 8 सीट मिलने की बात कही है. यहां एमवीए गठबंधन को उन्होंने कुल 21 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

    यह आकलन 30 मार्च 2024 को पेश किया गया. डॉ गणेश ने केरल की कुल 20 सीटों में से यूडीएफ-कांग्रेस को 10 सीट, आईयूएमएल को 2 सीट, आरएसपी को 1, एलडीएफ-सीपीएम को 4 सीट, सीपीआई को 1 सीट, केरल कांग्रेस (मणि) को 1 सीट और बीजेपी को 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.


     

     

    डॉ गणेश के 6 अप्रैल 2024 को पेश आकलन के मुताबिक गुजरात की कुल 26 सीटों में से बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने की बात कही है.



    15 अप्रैल को 2204 को पेश अपने आकलन में डॉ गणेश ने बिहार की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 12, जेडीयू को 13, एलजेपी (आर) को 4 सीट, आरजेडी को 8, कांग्रेस को 1, सीपीआई (एमएल) को 1, सीपीएम को 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने महागठबंधन को कुल 11 सीट मिलने की बात कही है.



    30 मार्च 2024 को डॉ कुमार के पेश आकलन के मुताबिक कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से बीजेपी को 12, जेडी(एस) को 2, और कांग्रेस को 14 सीट मिलने की बात कही है. जेडीएस, बीजेपी के साथ गठबंधन में है, लिहाजा दोनों को 14-14 सीट मिलने की बात कही है.

    डॉ गणेश के 21 मार्च 2024 को पेश आकलन के मुताबिक छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीट में से बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

    वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 3 सीट और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की बात कही है.

    डॉ कुमार के 15 अप्रैल 2024 को पेश आकलन के मुताबिक दिल्ली की कुल 7 सीटों में से बीजेपी को 6 और आप को 1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है. 

    वहीं हरियाणा की कुल 10 सीटों में से बीजेपी को 8, आप को 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की बात कही है.

     

    डॉ. कुमार गणेश पार्टीवार आंकड़े पेश करते हुए बताते हैं कि बीजेपी को 261, कांग्रेस को 76, तृणमूल कांग्रेस को 30, समाजवादी पार्टी को 12, बहुजन समाज पार्टी को 1, शिवसेना (शिंदे गुट) को 6, जेडीयू को 13, एलजेपी (आर) को 4, आरजेडी को 8, आरएलपी (राजस्थान) को 1, सीपीआई (एमएल) को 2, सीपीआई को 3, आरएलडी को 2 आरएसपी (केरला) को 1, टीडीपी को 5, वाईएसआरसीपी को 17, आईयूएमएल को 3, एजेपी (असम) को 1, यूडीएफ को 2, अपना दल (एस) को 2, एसबीएसपी (यूपी) को 1, एनसीपी (एपी) को 3, आरएसपी (महाराष्ट्र) को 1, एनसीपी (एसपी) को 8, शिवसेना (उद्धव गुट) को 10, डीएमके को 17, एआईएडीएमके को 12, वीसीके (तमिलनाडु) को 1, एसडीपीआई (तमिलनाडु) को 1, बीजेडी को 9, एनपीपी को 1, एमएनएफ को 1, आम आदमी पार्टी (आप) को 12, जेकेएनसी को 2, पीडीपी को 1, जेएमएम को 2, बीआरएस को 4, एआईएमआईएम को 1 सीट मिलने का कुल योग है. 

    एनडीए को जहां कुल 300 सीट मिलने की बात कही है.

    हालांकि उन्होंने 5 फीसदी मॉर्जिन ऑफ एरर (त्रुटि परिलाभ) की बात कही है. और कहा है कि यह उच्च अवस्था में रहता है और सबसे बड़े दल के साथ रहता है. इसका तात्पर्य यह है कि कुल लोकसभा सीटों में से 5 फीसदी अर्थात 27 सीट जो कि सबसे बड़े दल भाजपा के खाते में जुड़ेंगी. इस कारण भाजपा की कुल सीटें 261 से 288 के बीच रह सकती हैं.


    डॉ कुमार गणेश ने अपने भविष्यवाणी में ये भी बताया है कि किस राजनीतिक पार्टी को राज्यवार कितने सीटों की प्राप्ती होगी. 

    सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले यूपी में बीजेपी अकेले 58 और एनडीए एलायंस (अपना दल(एस), आरएलडी और सुभासपा) के साथ 63 सीटों पर जीत सकती है.  वहीं विपक्षी महागठबंधन INDIA ब्लॉक को 16 सीटें जिसमें सपा को 12, कांग्रेस को 6 और टीएमसी को एक सीट मिल सकती है. इसके अलावा मायावती की पार्टी बीएसपी को 1 सीट मिल सकती है. 


    48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी को अकेले 18, और गठबंधन दल एनडीए के साथ 27 सीटे जीतने का अनुमान है. इसके अलावा राज्य में विपक्ष की भूमिका सक्रीय महागठबंधन महाविकास अघाड़ी को 21 सीटें हुए मिल रही हैं. इसमें शिवसेना (यूबीटी) को 10, कांग्रेस को 3, एनसीपी (शरद पवार) को 8 सीटें मिल सकती हैं. 


    42 संसदीय सीटों वाले टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधा फाइट देखने को मिल रहा है. यहां पर बीजेपी को 13 जबकि टीएमसी 29 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 


    40 संसदीय सीट वाले बिहार में बीजेपी को 12, जेडीयू को 13, एलजेपी (आर) को 4 के साथ एनडीए के खाते में 29 सीट मिल सकती है. विपक्ष में आरजेडी को 8, कांग्रेस को 1, सीपीआई (एमएल-एल) को 1 और सीपीएम को 1 सीट पर जीत मिलेगी. 

    दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में डीएमके को 17, कांग्रेस को 7, सीपीआई को 2, आईयूएमएल को 1 और वीसीके के खाते में 1 सीट बताया गया है. इस लिहाज से इंडिया गठबंधन के तहत तमिलनाडु में डीएमके प्लस और उसके सहयोगियों को 28 सीट, एसडीपीआई को 1 और एआईडीएमके और उसके सहयोगी दलों को 11 सीट मिलते हुए बताया गया है. 



    मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 3 सीटे बताई गई है. कर्नाटक में बीजेपी को 12, जेडीएस को 2 के साथ एनडीए एलायंस को 14 सीट दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस को 14 सीट पर आते हुए बताया गया है. 

    गुजरात में भाजपा और कांग्रेस में सीधा फाइट देखने को मिल रहा है. बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती है. 

    राजस्थान में बीजेपी 22, कांग्रेस, 2, आरएलपी 1 सीट पर जीत सकती है. 

    25 संसदीय सीट वाले आंध्र प्रदेश में वाईआरसीपी को 17, टीडीपी को 5, बीजेपी को सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. 

    ओडिशा में बीजेपी को 9, बीजेडी को 9 और कांग्रेस को 3 सीटे मिल सकती हैं. 

    केरल में कांग्रेस को 10, आईयूएमएल को 2, आरएसपी को 1 पर आते हुए दिख रहा है. इसके अलावा सीपीएम 4, सीपीआई 1, केरल कांग्रेस(एम) 1 और एलडीएफ के खाते में 6 सीट दिखाई गई है. वहीं बीजेपी को भी 1 सीट दिखाया गया है. 


    असम में बीजेपी को 7, एजेपी को 1, कांग्रेस को 4, एआईडीएफ को 2 सीटें दिखाया गया है. 

    तेलंगाना में बीआरएस को 4 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें, बीजेपी को 3 सीटें और एआईएमआईएम को 1 सीट दिखाया गया है. 

    झारखंड में बीजेपी को 10, जेएमएम को 2, कांग्रेस को 1 और सीपीआई (एमएल-एल)- 1 सीटों पर आते हुए दिखाया गया है. 

    पंजाब में बीजेपी को 2, कांग्रेस को 2 और आम आदमी पार्टी को 9 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. 

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10, कांग्रेस को 1 सीटें मिल सकती है.

    दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी को 6 और कांग्रेस और आप को 1-1 सीटें मिलने वाली है. 

    हरियाणा में बीजेपी 8, कांग्रेस 1 और आम आदमी पार्टी को 1 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. 

    उत्तराखंड में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 2 सीटें दिखाई गई हैं. 

    जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 3, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और पीडीपी को 1 सीट दिखाई गई है. 

    अरुणाचल प्रदेश की सभी 2 सीटों पर बीजेपी, पुडुचेरी की एक सीट पर एआईएडीएमके, गोवा की दो सीटों पर एक में कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी, त्रिपुरा की 2 सीटों पर बीजेपी, मेघालय में एक सीट पर कांग्रेस और एक पर एनपीपी आते हुए दिखाई  दे रही है. 

    चंडीगढ़ में बीजेपी को एक सीट और दादर नगर हवेली, मणिपुर, नागालैण्ड में कांग्रेस को 1-1 सीट, मिजोरम में एमएनएफ को 1 सीट पर जीत मिलते हुए दिखाई दे रहा है. 

    सिक्किम और दमन-दीवू में बीजेपी को 1, अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में कांग्रेस को 1, लक्षद्वीप में एनसीपी (एपी) को 1 और पुदुचेरी में एआईएडीएमके को 1 सीट मिल सकती है.



    बता दें कि अंक ज्योतिषीय और अंग ज्योतिषीय (Numerologist and Body Language Expert) डॉ. कुमार गणेश ने भारत 24 के साथ अपना आकलन पेश किया था. वह 1989 से लगातार राजनीतिक और चुनावी आकलन पेश करने में अभ्यासरत हैं. ये 2003 से लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय की सीटवार भविष्यवाणी कर रहे हैं. वह ऐसा करने वाले न केवल भारत के, बल्कि दुनिया के एकमात्र राजनीतिक व चुनावी भविष्यकर्ता हैं.

    देखिए पूरी रिपोर्ट- अंक ज्योतिषी की Exit Poll को लेकर बड़ी भविष्यवाणी...

    भारत