महिला सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र में संग्राम, शरद पवार की पार्टी बना रही इसे मुद्दा

सुप्रिया सुले ने इस बात पर जोर दिया कि इस बिल को लेकर कितनी बार सरकार को अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

मुंबई में विरोध-प्रदर्शन में शामिल शरद पवार की बेटी और पार्टी नेता सुप्रिया सुले, पोस्टर | Bharat 24

मुंबई/नई दिल्ली : महाराष्ट्र में NCP (शरद गुट) की महिला कार्यकर्ता महिला सुरक्षा शक्ति बिल लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र विधानसभा में पारित शक्ति बिल को मंजूरी देने में देरी के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर विरोध किया.

सुप्रिया सुले ने इस बात पर जोर दिया कि इस बिल को लेकर कितनी बार सरकार को अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

उन्होंने आगे कहा, “हम इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और इस देश के गृहमंत्री से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि इस बिल को जल्द से जल्द लागू किया जाए.”

सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और शक्ति बिल को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं. महाराष्ट्र सरकार के इस बिल में बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढे़ें : हरियाणा में INDIA ब्लॉक के मिलकर चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने बैठक में कहा- वोट नहीं बंटना चाहिए