JEE Mains की परीक्षा कल से शुरू होगी, जानिए ड्रेस कोड-टाइमिंग के बारे में सब कुछ

    JEE Main 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है, जिसमें BE/BTech पेपर 1 की परीक्षा 29 जनवरी तक होगी.

    JEE Mains exam starts tomorrow know everything about dress code timing
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    JEE Mains 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है, जिसमें BE/BTech पेपर 1 की परीक्षा 29 जनवरी तक होगी. इसके बाद 30 जनवरी को B.Arch/B.Planning पेपर 2 की परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी और पेपर 1 के लिए हर दिन दो शिफ्ट्स में परीक्षा होगी.

    13 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

    इस सेशन के लिए 13.8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. BE/BTech पेपर 1 के लिए पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक. B.Arch/B.Planning पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को एक ही शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से 6:30 बजे तक होगी.

    परीक्षा दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड

    JEE Main 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को NTA द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, विशेष रूप से ड्रेस कोड और परीक्षा केंद्र में किसे अनुमति है और किसे नहीं. यहां महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं:

    ड्रेस कोड

    पुरुष उम्मीदवार

    • कैप, मफलर या कोई अन्य सिर ढकने वाली वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है.
    •  उम्मीदवारों को आरामदायक और साधारण कपड़े पहनने चाहिए. चेन, कड़ा, अंगूठी जैसे गहनों पर प्रतिबंध है.

    महिला उम्मीदवार

    • महिलाओं को दुपट्टा, स्कार्फ या ऐसी कोई अन्य वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है.
    •  गहनों जैसे अंगूठी, कान की बालियां, कड़ा पहनने की अनुमति नहीं है.

    परीक्षा के दिन की आवश्यकताएं

    • समय पर पहुंचना: उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकें.
    • दस्तावेज: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए JEE Main प्रवेश पत्र, वैध फोटो ID (आधार कार्ड) और दो पासपोर्ट साइज तस्वीरें लाना अनिवार्य है.
    • स्टेशनरी: केवल बॉलपॉइंट पेन ले जाना स्वीकार्य है. पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कागज या कोई भी लिखित सामग्री लाना सख्त मना है.

    परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं

    • मोबाइल फोन
    • ईयरफोन या हेडफोन
    • माइक्रोफोन
    • पेजर
    • कैलकुलेटर
    • स्मार्टवॉच
    • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

    उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

    • सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र जाने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज (प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ, और तस्वीरें) तैयार हों.
    • ड्रेस कोड का पालन करें ताकि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.
    • केवल आवश्यक वस्तुएं साथ लें और परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं से बचें.
    • उम्मीदवारों को अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठना चाहिए और उसी सीट पर बैठें, जो उन्हें आवंटित की गई है.

    ये भी पढ़ेंः अमेरिका में 'थर्ड जेंडर' खत्म, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों लिया ये फैसला? जानिए सब कुछ

    भारत