कब आ रहा है The Family Man का सीजन 3? खुद एक्टर मनोज वाजपेई ने कर दिया एलान

Family Man Season 3: बॉलिवुड एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है. किस तारीख को होगा इसे लेकर ही एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

कब आ रहा है The Family Man का सीजन 3? खुद एक्टर मनोज वाजपेई ने कर दिया एलान
Image Source: Social Media

Family Man Season 3: बॉलिवुड एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है. किस तारीख को होगा इसे लेकर ही एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि बाजपेयी की इस सीरीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इंतजार है तो ये देखने कि आखिर श्रीकांत तिवारी चाह क्या रहे हैं. एक्टर ने रिलीज पर बड़ा खुलासा किया है. आइए फिर जानते हैं. 

कब आ रहा फैमिली मैन का तीसरा सीजन? ( Family Man Season 3 Release Date)

 
 अगर आपको भी तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें कि पिछला सीजन साल 2021 में 4 जून को रिलीज किया गया था. देखते ही देखते इसे 4 साल का समय भी हो चुका है. इस कारण से जब एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब बाजपेयी से पूछा गया कि आखिर सीरीज का तीसरा पार्ट कब आएगा तो एक्टर ने कहा कि इस नवंबर तीसरा सीजन आने वाला है. इससे ये तो साफ हो गया है कि फैंस को सिर्फ इस नवंबर तक का इंतजार और करना होगा. 

यह भी पढ़े: 'भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी है, उतनी जरूर जिएंगे', लॉरेंस की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

मनोज के साथ ये एक्टर करेगा काम 


वहीं बातचीत में उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस बार के सीजन में जयदीप अलहावत भी नजर आने वाले हैं. जयदीप के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने पाताल लोक के दूसरे सीजन में काफी शानदार काम किया है. डेढ साल पहले हमने उन्हें फैमिली मैन में कास्ट किया था जिसके बाद अब वो फिर से इस सीजन में दिखने वाले हैं. फैंस को इस सीजन में उनकी एक्टिंग का भी काफी समय से इंतजार था. 

पहले सीजन की भी जान लीजिए जानकारी 

अब अगर बात करें पहले सीजन की तो बता दें कि सीरीज का पहसा सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था. साल 2019 के बाद से ही लोगों को ये सीरीज काफी पसंद आई थी. इस कारण इसका दूसरा और तसीरा पार्ट देखने की एक्साइटमेंट बरकरार रही. वही इंतजार है कि इस बार भी इस एक्साइटमेंट को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.