शाहजहांपुरः पिता ने अपने 4 बच्चों की बेरहमी से कर दी हत्या, फिर फंदे से लटककर दे दी जान

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी गौटिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने चारों बच्चों की जान ले ली और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Shahjahanpur Father brutally killed 4 children committed suicide
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी गौटिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने चारों बच्चों की जान ले ली और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

क्या हुआ था?

राजीव कठेरिया नाम के शख्स ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे (5 से 12 साल की उम्र के बीच) का गला रेतकर हत्या कर दी. ऐसा लगता है कि उसने रात में सोते समय यह भयानक काम किया. इसके बाद उसने खुद को फांसी लगा ली. पड़ोसियों और परिवार वालों का कहना है कि राजीव की पत्नी उससे झगड़े के बाद एक दिन पहले ही मायके चली गई थी.

घटना का पता कैसे चला?

राजीव के पिता, पृथ्वीराज, जो उसके पास ही रहते हैं, ने सुबह अपने पोते-पोतियों को चाय पीने के लिए बुलाया, लेकिन काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. जब उन्होंने अंदर झांका, तो भयानक नज़ारा देखकर वह स्तब्ध रह गए. उनके चिल्लाने की आवाज़ सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए.

पुलिस की जांच

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को चारों बच्चों के गले में चोट के निशान मिले, जिससे पता चलता है कि उन्हें किसी तेज़ धार वाले हथियार से मारा गया था. राजीव एक साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला. कहा जा रहा है कि वह पहले से ही मानसिक तनाव में था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया के 'सनकी' नेता का 'महाविनाशक' प्लान! किम जोंग अब AI से मचाएंगे तबाही, बना लिया ये हथियार