PM चेहरा नहीं होने पर शाह ने INDIA गठबंधन को घेरा, कहा- कोविड जैसी महामारी से कौन सा नेता बचाएगा?

    तेलंगाना (Telangana) के विकाराबाद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान विपक्षी महागठबंधन INDIA में पीएम फेस नहीं होने पर घेरा. उन्होंने कहा कोविड जैसी महामारी से कौन सा नेता बचाएगा?

    Amit Shah on INDIA Alliance
    Amit Shah on INDIA Alliance

    Amit Shah on INDIA Alliance

    विकाराबाद (तेलंगाना): लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती तीन फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने अभियान को तेज कर दिया है. कांग्रेस शासित दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना (Telangana) की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान मौजूदा आम चुनाव के चौथे चरण 13 मई को होगा. इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य के विकाराबाद का चुनावी दौरा किया और इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन INDIA पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर एक और महामारी सामने आएगी तो उनका कौन सा नेता बचाएगा. 

    कांग्रेस शासित तेलंगाना के विकाराबाद में शनिवार को एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "उनके (INDIA) पास प्रधानमंत्री के लिए कोई सर्वसम्मत उम्मीदवार नहीं है. कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे वे पीएम मोदी के विकल्प के रूप में पेश कर सकें. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, हमें कोविड-19 जैसी एक और महामारी से बचाने के लिए उनका नेता कौन होगा? आतंकवाद का अंत? जी20 के दौरान पीएम मोदी के रूप में देश का नेतृत्व कौन करेगा? उनके पास प्रधान मंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.” 

    यह भी पढ़ें- PM Modi ने CM नवीन पटनायक को दी चुनौती, कहा- क्या वे बिना कागज देखे ओडिशा के जिलों के नाम बता सकते हैं

    PM Modi के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा 

    गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “जब हमने जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं और शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की तो पीएम मोदी ने आगे बढ़कर देश का नेतृत्व किया उनके नेतृत्व में ही हमने चंद्रयान (3) को चंद्रमा (चंद्र दक्षिणी ध्रुव) पर भेजा, उन्होंने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, इसलिए अगर कोई है जो इस देश को आगे ले जा सकता है, तो वह हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं."

    भ्रष्टाचार से लिप्त थी पहले की सरकार 

    बता दें केंद्रीय गृह मंत्री तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के लिए प्रचार कर रहे थे. विपक्षी महागठबंधन INDIA और भाजपा के बीच सीधी तुलना करते हुए, शाह ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले शीर्ष सार्वजनिक कार्यालयों में रहने के दौरान उनकी सरकार (कांग्रेस सरकार) मुख्य रूप से भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त थे.

    PM Modi पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं 

    गृहमंत्री शाह ने कहा, "वर्तमान चुनाव मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच है. एक तरफ एनडीए है, जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जा रहा है. दूसरी तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन है. एक तरफ, भ्रष्टाचार है कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा 12 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति, दूसरी तरफ एक ऐसा नेता है जिस पर 10 साल के प्रधानमंत्री और 23 साल के मुख्यमंत्री (गुजरात के) कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा. वह हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं.'' 

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को घेरा 

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष करते हुए, शाह ने कहा, "राजनीतिक स्पेक्ट्रम के एक छोर पर राहुल गांधी खड़े हैं, जो आमतौर पर तापमान बढ़ने पर थाईलैंड या अन्य जगहों पर छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं. दूसरे छोर पर पीएम मोदी हैं जो उन्होंने 23 साल में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली, यहां तक कि दिवाली पर भी नहीं, रंगो का त्यौहार उन्होंने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के साथ मनाया. एक तरफ पर INDI गठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति है और दूसरे छोर पर भाजपा और नेता हैं जो देश के लिए किए गए और किए जा रहे बलिदानों के बारे में बात करते हैं. आपको दोनों में से किसी एक को चुनना होगा."

    यह भी पढे़ं : 'मैंने जल्द वापस आने का वादा किया था, देश को तानाशाही से बचाना है', तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

    भारत