बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जो कल लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इस महीने की 16 तारीख को सैफ अली खान अपने घर में थे, तभी एक अजनबी व्यक्ति चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा. जब सैफ ने उसे पकड़ा, तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उस व्यक्ति ने सैफ को चाकू मार दिया. इस दौरान, एक ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई.
यह घटना मीडिया में वायरल हो गई और जैसे-जैसे जानकारी सामने आई, यह बात सामने आई कि भजन सिंह को उस वक्त नहीं पता था कि वह सैफ अली खान को अस्पताल ले जा रहे हैं. भजन सिंह, जो यह नहीं जानते थे कि वह कौन हैं, बस एक जिम्मेदार नागरिक की तरह स्थिति का सामना किया और सैफ को बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही सैफ का इलाज शुरू किया गया और उनकी हालत में सुधार हुआ. भजन सिंह ने उस रात सैफ से किसी भी तरह का पैसा लेने से भी मना कर दिया था.
ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ
अब सैफ अली खान ने भजन सिंह से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया. सैफ ने भजन सिंह से वादा किया कि वह उन्हें उनकी यात्रा का किराया देंगे और भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी, उनकी मदद करेंगे. इस दौरान सैफ की मां, मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने भी भजन सिंह का धन्यवाद किया.
In pictures: Actor Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana, the rickshaw driver who saved his life, and thanked him for his help https://t.co/4zbSQbGh0C pic.twitter.com/QbhrTXo9DR
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
11,000 रुपये का मिल चुका है इनाम
सैफ की तबियत ठीक होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फैजान अंसारी ने भजन सिंह को उनके साहसिक काम के लिए 11,000 रुपये का इनाम दिया था. हालांकि भजन सिंह ने अपनी सरलता दिखाते हुए कहा कि पैसे से बढ़कर किसी की जान कीमती होती है. उन्होंने याद किया कि जब सैफ खून से सने हुए थे, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के मदद की, क्योंकि उनके लिए इंसान की जान सबसे अहम थी.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ कैबिनेट बैठक में सीएम योगी का बड़ा ऐलान; पूरे राज्य में 3 मेडिकल कॉलेज, 62 ITI किए जाएंगे स्थापित