एक ही दिन है रमजान का दूसरा जुमा और होली, बदला गया नमाज का समय, यूपी के कई शहरों में एडवाइजरी जारी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण कुछ मस्जिदों में नमाज के समय में बदलाव किया गया है. लखनऊ, संभल और अन्य शहरों में जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अदा की जाएगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है.

Ramzans second Friday and Holi are on the same day Namaz timings changed advisory issued in many cities of UP
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण कुछ मस्जिदों में नमाज के समय में बदलाव किया गया है. लखनऊ, संभल और अन्य शहरों में जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अदा की जाएगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है.

मौलाना खालिद रशीद की अपील

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने सभी मस्जिदों से अपील की है कि होली के दिन जुमे की नमाज का समय एक घंटे बढ़ा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में आमतौर पर नमाज 12:30 या 1 बजे होती है, वहां इसे एक घंटे आगे बढ़ाकर पढ़ा जाए.

लखनऊ ईदगाह में भी नमाज का समय बदला गया है. यहां दोपहर 12:45 बजे होने वाली जुमे की नमाज अब 2 बजे होगी. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि होली के दिन अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें और शांति बनाए रखें.

समय परिवर्तन का कारण

पिछले वर्षों में होली के दौरान रंग खेलने को लेकर कुछ स्थानों पर असमंजस और तनाव की स्थिति देखी गई थी. इस बार, होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.

शांति समिति की बैठक में समझाइश

संभल जिले में शांति समिति की बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म प्रभावित होता है, तो वे इस दिन घर पर ही रहें. उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी सम्मान बनाए रखने और एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करने की अपील की.

सीओ ने कहा, "जिस तरह से मुस्लिम समुदाय ईद का बेसब्री से इंतजार करता है, वैसे ही हिंदू समाज होली का उत्सव मनाने के लिए उत्सुक रहता है."

उन्होंने यह भी कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है, इसलिए इस विशेष दिन आपसी सहयोग और भाईचारे का परिचय देना जरूरी है.

शांति और सौहार्द की अपील

इस्लामिक सेंटर और प्रशासन ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने, एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने की अपील की है. प्रशासन ने पुलिस बल को भी सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- 'शादी का वादा तोड़ना रेप नहीं, लिव-इन के बाद ऐसे आरोप लगाना गलत', सुप्रीम कोर्ट का रिलेशनशिप पर फैसला