नई दिल्ली : शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रिमंडल गठन पर बैठक के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसद शुक्रवार सुबह संसद पहुंचे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने संविधान सदन में नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत किया.
यह भी पढे़ं : 'भारत-ऑस्ट्रेलिया दोस्ती आगे भी जारी रहेगी'- विदेश मंत्री जयशंकर ने बधाई देने पर वोंग का जताया आभार
भाजपा के जीते हुए ये एमपी पहुंचे हैं संसद
बैठक के लिए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने कहा, "देश के मतदाताओं का आभार और बधाई. एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना रहा है."
लेखिका-परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, "मैं इस क्षेत्र में बहुत नई हूं. मैं इस क्षेत्र को नहीं जानती. शायद कुछ सालों बाद मैं इसके बारे में बात कर पाऊंगी."
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेखिका-परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति से मुलाकात की.
संसद पहुंचने पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा, "मैंने पहले ही उन्हें (पीएम मोदी को) उनके तीसरे कार्यकाल और एनडीए की तीसरी सरकार की सफलता के लिए बधाई दी थी."
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम गोवा में केवल एक सीट जीत पाए. मुझे दुख है कि हम दूसरी सीट नहीं जीत पाए."
एक दिन पहले पीएम मोदी को चुना गया है नेता
इससे पहले बुधवार को एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना. बाद में पीएम मोदी ने कहा था कि एनडीए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा.
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एनडीए ने 293 और कांग्रेस ने जीती हैं 99 सीटें
मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें जीतीं और अपने सहयोगियों के साथ, यह 293 सीटों पर है. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपने-अपने राज्यों में क्रमशः 16 और 12 सीटें जीतकर एनडीए को समर्थन दिया है. नई संसद में इंडिया ब्लॉक के 234 सांसद हैं, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं.
हालांकि एक दिन निर्दलीय जीते नेता विशाल पाटिल कांग्रेस में शामिल हो गये हैे जिससे उसकी जीते सीटें 100 हो गई हैं.
यह भी पढे़ं : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की मौद्रिक नीति की घोषणा, 6.5 % रेपो दर में नहीं होगा कोई बदलाव